सोमवार, 26 अप्रैल 2021

कोरोना संक्रमण रोकथाम की माइक्रो मॉनिटरिंग को सेक्टर अधिकारी नियुक्त

तहसीलों को सेक्टर में किया विभक्त, पंचायतों की करेंगे मॉनिटरिंग

बाड़मेर, 26 अप्रेल। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने, राज्य सरकार द्वारा जन अनुशासन पखवाड़ा के संबंध में जारी गाईडलाईन की पालना एवं पंचायत स्तर तक प्रभावी मॉनिटरिंग के लिये जिला कलक्टर लोक बन्धु के निर्देशानुसार सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है।
उपखण्ड बाड़मेर
उपखण्ड अधिकारी (इन्सीडेन्ट कमाण्डर) बाड़मेर रोहित चौहान ने बताया कि विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर सुरेश कविया को ग्राम पंचायत दूदाबेरी, सुरा चारणान, केरावा, बोला, गेहॅू, लूणुखुर्द, चूली, भादरेश, गुडीसर, बिशाला, सेजुओं की ढाणी, बिशाला आगोर, नांद एवं बीदासर के लिए सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बाड़मेर आगोर, भाड़खा, कपूरड़ी, लाखेटाली, जालीपा, बाड़मेर ग्रामीण, बाड़मेर मगरा, आदर्श ढुंढा, कवास, काउ का खेड़ा, बांदरा, मुढो की ढाणी, रोहिली एवं खारीया तला के लिए उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान, ग्राम पंचायत जसाई, जूना पतरासर, आटी, बालेरा, राणीगांव, बलाऊ, उण्डखा, आदर्श उण्डखा, लंगेरा, मारूडी, दरूड़ा, रामदेरिया, डुंगेरों का तला, हाथीतला एवं मुरटाला गाला के लिए सीबीईओ बाड़मेर कृष्णसिंह महेचा, ग्राम पंचायत केरली नाडी हाजों की ढाणी, जाखड़ों की ढाणी, सनावड़ा, मूढ़ों का तला, कगाउ, गरल, वांकलपुरा, महाबार, बाड़मेर गादान, नोख नवसृजित, खुडासा, मीठड़ा, कुड़ला, शिवकर, गालाबेरी एवं मंगने की ढाणी के लिए तहसीलदार बाड़मेर प्रेमसिंह चौधरी तथा ग्राम पंचायत रामसर कुंआ, धन्ने का तला, बेरीवाला तला, सरली, सांजटा, मोतियाणियों का तला, सरणु चिमनजी, सरणु पनजी, आदर्श चवा, गंगासरा, रावतसर, डूडियों की ढाणी, चवा, डाबलीसर, मातासर एवं भूरटिया के लिए विकास अधिकारी प.स. बाडमेर सुखराम विश्नोई को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है।
ये कार्य करेंगे
उक्त अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत के प्रभारी से समन्वय स्थापित कर कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्य करेंगे। उक्त प्रभारी आगामी 5 दिवस में आवंटित ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर डोर टू डोर सर्वे करवाते हुए अन्य राज्य से आने वाले प्रत्येक प्रवासी की आरटीपीसीआर टेस्ट, उनके होम क्वॉरेंटीन, स्वास्थ्य की निगरानी इत्यादि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।  
उपखण्ड क्षेत्र बायतु
उपखण्ड अधिकारी बायतु नरेश सोनी ने बताया कि कोविड गाईडलाईन की पालना, वैक्सीनेशन, अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच, क्वॉरेंटाइन, होम आइसोलेशन, विवाह संबंधी आयोजनों इत्यादि की निगरानी हेतु सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए गए है। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत बायतु भोपजी, जोगासर, बायतु चिमनजी, हेमजी का तला व माधासर के लिए विकास अधिकारी अमित कुमार, ग्राम पंचायत भीमडा, जांगुओं की ढाणी, छीतर का पार, चौखला, खानजी का तला एवं हुडों की ढाणी के लिए अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी रेखाराम चौधरी, ग्राम पंचायत सिंगोडिया, रेवाली, झाक, खींपसर, लुनाडा एवं साईयों का तला के लिए अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कानाराम सऊ, ग्राम पंचायत बायतु भीमजी, विरेन्द्र नगर, नगोणी धतरवालों की ढाणी, माडपुरा बरवाला एवं निम्बाणियों की ढाणी के लिए सीडीपीओ शेरखान, ग्राम पंचायत नोसर, बूठसरा, नया सोमेसरा, सेवनियाला, भोजासर एवं बोडवा के लिए डिस्कॉम सहायक अभियन्ता प्रदीप डाडवानी, ग्राम पंचायत अकदडा, खोथों की ढाणी, पनावडा, कोलू एवं नरसाली नाडी के लिए आरपी बलदेव कुमार कोडेचा, ग्राम पंचायत बायतु पनजी, लीलाला, कोसरिया, लापला एवं बाटाडू के लिए अधिशाषी अभियन्ता संजय कुमार दवे, ग्राम पंचायत गिड़ा, मानपुरा खारडा, श्यामपुरा, सोहडा एवं नीम्बे की ढाणी के लिए तहसीलदार शिवजीराम बावरी, ग्राम पंचायत कानोड, मेघवालों की बस्ती, शहर एवं पूनियों का तला के लिए अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार, ग्राम पंचायत कसुम्बला भाटीयान, रतेऊ, सवाऊ मूलराज, पटाली नाडी एवं मदों की ढाणी के लिए सहायक अभियन्ता गौतम रियाड, ग्राम पंचायत कूम्पलिया, चिमोणियों की ढाणी, लापुन्दडा एवं खारापार के लिए सहायक अभियन्ता सुरेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत जाखडा, दानपुरा, हीरा की ढाणी, खोखसर पश्चित एवं सवाऊ पदमसिंह के लिए आरपी परमेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत खोखसर, खारडा भारतसिंह, खोखसर पूर्व, करालिया बेरा, जगराम की ढाणी एवं परेउ के लिए आरपी जुंजाराम, ग्राम पंचायत चिडिया, जाजवा, देवपुरा एवं उतरणी के लिए प्रधानाध्यापक रामावि चिलानाडी गणेश कुमार तथा ग्राम पंचायत सणतरा, रिडीया तालर एवं चीबी के लिए प्रधानाध्यापक रामावि चक सन्तरा खेताराम बाना को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उपखण्ड क्षेत्र सिणधरी
इसी प्रकार सिणधरी उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम द्वारा ग्राम पंचायत निम्बलकोट, सडेचा, आडेल, आदर्श आडेल, खारीयाखुर्द, नेहरों की ढाणी, आसुओं की ढाणी, लूखों की ढाणी, सारणों का तला एवं समदडों का तला के लिए सुमेरसिंह, ग्राम पंचायत पायलाकला, कागो की ढाणी, कादानाडी, दरगुडा, पायला खुर्द, मोतीसरा एवं रामदेवरा के लिए सहायक सचिव मनोज कुमार, ग्राम पंचायत भूका भगतसिंह, लोहिडी, कमठाई, बिलासर, टाकुबेरी, सणपा मानजी, गोदारों का सरा, खरटिया, करना, मनावास, डंडाली एवं सेवरों की ढाणी के लिए सहायक अभियन्ता ताजाराम, ग्राम पंचायत सड़ा, सड़ा धनजी, सड़ा झुण्ड, कोशलू, लोलावा, तालबाणियों की ढाणी, लुणाकला, एड सिणधरी एवं एड मानजी के लिए सीबीईओ करनाराम अणखिया तथा ग्राम पंचायत सिणधरी चौसिरा, सिणधरी चारणान, नाकोडा, खारा महेचान, चाडों की ढाणी, अरणियाली महेचान, बाण्डानाडा, जूनामीठाखेडा, भाटा, धुडिया मोतीसिंह, धनवा, बामणी, दाखां एवं उंचिया के लिए सीडीपीओ घेवर राठौड़ को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...