शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

राजस्व मंत्री के प्रयासों से बायतु में एक सौ बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू

कोरोनो पॉजिटिव मरीजो को यहाँ मिलेगी उपचार व आईसोलेशन की सुविधाएं

  बाड़मेर, 30 अप्रेल। क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के मद्देनजर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी अस्पताल व अन्य सरकारी भवनों में सामान्य बेड, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, आईसीयू सहित अन्य आवश्यक सेवाओं में विस्तार करने में जुटे हैं। इसी क्रम में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कोविड की गंभीर स्थिति को देखते हुए बायतु पीजी कॉलेज को कोविड केयर सेंटर में तब्दील करते हुए एक सौ बेड की व्यवस्था करवाई है जिसमे तीस ऑक्सीजन एवं अन्य पूर्ण सुविधायुक्त तैयार किये है तथा सत्तर सामान्य श्रेणी के बेड सम्मिलित है। राजस्व मंत्री चौधरी के निर्देश पर बायतु पीजी कॉलेज में शुरू किए गए इस सेंटर में अब एक साथ कुल सौ मरीजों का कोविड इलाज किया जा सकेगा। गंभीर एवं होम आइसोलशन में नहीं भेजे जा सकने वाले कोविड मरीजों को इसमें रखा जा सकेगा। शुक्रवार को राजकीय पीजी कॉलेज में कोविड केयर सेंटर शुरुआत करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतू में ओपीडी की व्यवस्था को सुचारु रखते हुए कोविड मरीजों का पीजी कॉलेज में बनाए गए कोविड सेंटर में पूरा इलाज उपलब्ध करवाया जाए। मरीजो के रहने, खाने की समुचित व्यवस्था की जाए।
इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, बायतू प्रधान सिमरथाराम, उपखंड अधिकारी नरेश सोनी, तहसीलदार सज्जन कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ जोगेश चौधरी ने कोविड सेंटर में माकूल सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। राजस्व मंत्री चौधरी ने कोविड सेंटर में हर आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मिले, इसको लेकर उपस्थित जेडीए जोधपुर के उपायुक्त एवं कोविड स्थिति में नियुक्त अधिकारी विवेक व्यास, तहसीलदार सज्जन चौधरी, विकास अधिकारी अमित चौधरी एवं अन्य अधिकारीयों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकार इस महामारी से निपटने में शिद्दत से प्रयास कर रही है, लेकिन हमारा प्रदेश कोरोना से तभी जंग जीत पाएगा जब प्रत्येक प्रदेशवासी सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करेंगे, अनावश्यक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जांएगे। घरों में रहेंगे, तभी हमारा शहर, जिला एवं प्रदेश कोरोना से मुक्त हो पाएगा।
घरों में रहकर कोरोना मुक्त प्रदेश बनाने में सहयोग करें
राजस्व मंत्री ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस वक्त राजस्थान में कोरोना तेजी से फेल रहा है, अस्पतालों में जगह नहीं मिल पा रही है। ऐसी स्थिति में बचाव ही उपचार है। उन्होंने कहा कि शादियों एवं अन्य आयोजनों में शामिल होने से बचें, अनावश्यक घरों से बाहर न जाएं, घरों में ही रहकर राजस्थान को कोरोना मुक्त करने में सहयोग करें, तभी हमारा प्रदेश कोरोना से मुक्त हो पाएगा।
भामाशाहों ने भेंट किए 10 ऑक्सीजन सिलेंडर
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी द्वारा लगातार की जा रही अपील से प्रेरित होकर बायतु व्यापार मंडल ने रॉयल ग्रुप के माध्यम से बायतू मुख्यालय पर बने कोविड सेंटर में उपचार के लिए आने वाले गम्भीर कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई हेतु 10 ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए। यह सिलेंडर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की मौजूदगी में पीजी कॉलेज में भेंट किये गए। भामाशाहों द्वारा दस ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट करने के बाद अब इस कोविड केयर सेंटर में कुल तीस ऑक्सीजन सिलेंडर हो गए हैं।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...