शनिवार, 24 अप्रैल 2021

जिला कलक्टर आज वीसी के माध्यम से करेंगे कोविड समीक्षा

बाड़मेर, 24 अप्रेल। रविवार 25 अप्रेल को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कोविड-19, वैक्सीनेशन एवं अन्य कार्यो की समीक्षा विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की जाएगी।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि उक्त वीसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध चिकित्सक एवं पेरा मेडिकल स्टॉफ, मेडिकल उपकरणों, ऑक्सीजन सिलेण्डर, फ्लोमीटर, रेग्युलेटर, बैड्स, अन्य उपकरणों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही दवाईयों एवं जांच आदि की स्थित तथा उपखण्ड स्तरीय कोविड टास्क फोर्स द्वारा कोविड नियंत्रण के लिए किए जाने वाले कार्याे, होम आईसोलेशन एवं क्वारेंटाईन की व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। उन्होनें बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना, वैक्सीनेशन की स्थिति, उपखण्ड स्तर पर वैकल्पिक अस्पताल व कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए भवन व बैड की स्थित सहित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा भी की जाएगी।
उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंन्स हॉल में तथा अन्य उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को ब्लॉक् मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र पर जुड़ने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...