मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

ऑक्सीजन ट्रांसपोर्टेशन चैन में बाड़मेर उपलब्ध करवाएगा 13 टैंकर

कोरोना की आपदा में बाड़मेर का बड़ा योगदान

बाड़मेर, 27 अप्रेल। ऑक्सीजन के परिवहन के लिए जिला प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों के प्रयासों से 13 टैंकरर्स की व्यवस्था की गई है, जो ऑक्सीजन ट्रांसपोर्टेशन चैन में जिले का बड़ा योगदान साबित होगा।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि अभी तक जिले को ऑक्सीजन के क्षेत्र में बाहर से मदद मिल रही थी, वहीं अब जिले के प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों के प्रयासों से 13 ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट करने वाले टैंकर्स राज्य के लिए मददगार साबित होंगे। उन्होनें बताया कि ऑक्सीजन ट्रांसर्पोट चैन में जिले का अहम योगदान होगा। साथ ही आने वाले समय में टैंकर्स की तादाद बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
उन्होने कहा कि जिले मे पचपदरा स्थित तीन ऑक्सीजन प्लान्ट के लिए लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति के पश्चात् यहां प्रतिदिन तीन हजार सिलेण्डर का उत्पादन शुरू हो सकेगा। इससे न केवल जिले की ऑक्सीजन की आपूर्ति पूर्ण हो सकेगी अपितु अन्य जिलों को भी प्राणदायी वायु भेजी जा सकेगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...