मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

कोरोना जागरूकता के लिए वार्डवार एन्टी कोविड टीम का गठन

बाड़मेर, 27 अप्रेल। जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा आदेश जारी कर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन एवं टीकाकरण के कार्य को गति देने हेतु बाड़मेर शहर के 55 वार्डो में वार्डवार एन्टी कोविड टीमों का गठन किया जाकर सुपरविजन अधिकारी एवं उतरदायी कार्मिक नियुक्त किए गए है।

आदेशानुसार उक्त टीमें कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन को सफल बनाने हेतु प्रातः 8 से 10 एवं सायं 5 से 7 बजे तक आवंटित वार्ड में मुख्यमंत्री की नो मास्क नो एन्ट्री की पहल को आमजन के हित में जन आन्दोलन में परिवर्तित करने के उद्देश्य से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेगी। साथ ही वार्ड के लोगों को हैल्थ प्रोटोकॉल यथा मास्क पहनना, उचित दूरी बनाये रखना, भीड़-भाड़ से दूर रहने की अनिवार्यता, बार-बार हाथ धोने का सन्देश दिये जाने की पालना सुनिश्चित करेंगे। उक्त टीमे वर्तमान में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम की भी घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने से वंचित लोगों की सूची तैयार कर वंचित लोगों को प्रेरित कर वैक्सीन सेशन साईड पर लाने की कार्यवाही करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...