मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

बायतू कॉलेज में कोविड सेंटर की सुविधाएं विकसित की जाएंगी

बारमेर, 27 अप्रेल। जिले के उपखण्ड बायतू में कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को कोविड़ वार्ड एवं सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी के साथ बायतू कॉलेज का निरीक्षण किया।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कोविड की गंभीर स्थिती को देखते हुए कॉलेज में दस बेड ऑक्सीजन एवं अन्य पूर्ण सुविधायुक्त तैयार करने के निर्देश दिये। मंत्री चौधरी ने सेंटर में कुल 100 बेड की व्यवस्था करने के लिये कहा, ताकि गंभीर एवं होम आइसोलशन में नहीं भेजे जा सकने वाले या होम आइसोलशन की पालना नहीं करने वाले कोविड मरीजों को इसमें रखा जा सके।
राजस्व मंत्री चौधरी ने बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाबूलाल विश्नोई को चिकित्सकों एवं नर्सिंग कर्मियों के रिक्त पदों को तुरंत प्रभाव से यूटीबी आधार पर भरने के लिये निर्देशित किया। राजस्व मंत्री ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतू में ओपीडी की व्यवस्था को सुचारु रखते हुए कोविड मरीजों का इस सेंटर में पूरा इलाज उपलब्ध करवाया जाय। मरीजो के रहने खाने की समुचित व्यवस्था की जाए।
बैठक में बायतू प्रधान सिमरथाराम, उपखंड अधिकारी नरेश सोनी ने कोविड सेंटर के सम्बन्ध में सुझाव रखे। मंत्री चौधरी ने कोविड सेंटर को आगामी तीन दिन में शुरु करने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण करने के लिये बैठक में उपस्थित जेडीए जोधपुर के उपायुक्त एवं कोविड स्थिति में नियुक्त अधिकारी विवेक व्यास, तहसीलदार सज्जन चौधरी, विकास अधिकारी अमित चौधरी एवं अन्य अधिकारीयों को निर्देश दिये।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...