सोमवार, 20 मार्च 2023

विशेष योग्यजनों के कार्यों को प्राथमिकता दें - शर्मा

 आपके द्वार मिशन तहसील-392

बाडमेर, 20 मार्च। राज्य सरकार विशेष योग्यजनो के कार्य पूरी सवेदना के साथ सर्वोपरि प्राथमिकता से कर रही है। इसीलिए ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’ कार्यक्रम का अयोजन किया गया है। विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने सोमवार को पंचायत समिति बाड़मेर, बायतु और गिडा में जनसुनवाई के दौरान यह बात कही।
  इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत हर तबके के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन विशेष योग्यजनों के प्रति उनकी सहानुभूति व संवेदनशीलता विशेष है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आपकी समस्याओं के त्वरित समाधान के साथ हरसंभव सहायता व सुविधाएं प्रदान करने के लिए हमें तहसील मुख्यालयों पर भेजा है ताकि हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मिल सके।
तसल्ली से सुनी परिवेदनाएं
आयुक्त शर्मा ने जनसुनवाई के दौरान हर परिवादी के पास बैठकर उनकी परिवेदनाओं को तसल्ली से सुना एवं संबंधित विभागों से चर्चा करते हुए कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर प्रार्थियों को राहत प्रदान की। इस दौरान उन्होंने पात्र लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी एवं श्रवण यंत्र आदि आवश्यक उपकरण वितरित करते हुए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया।
विशेष योग्यजनों को इंतजार न करवाएं अधिकारी
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि विशेष योग्यजनों के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें और आपके कार्यालय या विभाग में कोई दिव्यांगजन आता है तो उसे इंतजार नहीं करने पड़े एवं उनकी बात को पहले सुना जाए। हमारा दायित्व बनता है कि सरकार की ओर से जो भी योजनाएं एवं कार्यक्रम विशेष योग्यजनों के लिए संचालित किए जा रहे है, उनका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें और पात्र लोगों को इनका लाभ प्रदान करें।
जनसुनवाई के दौरान ये रहे उपस्थित
जनसुनवाई में बाड़मेर में तहसीलदार बाड़मेर रमेश राजपुरोहित, विकास अधिकारी सुरेश कविया, देवीसिंह, सहायक निदेशक पुखराज चौधरी और समाजसेवी करनाराम, देवाराम, दलपतसिंह व मूलाराम मौजूद रहे।
वही जनसुनवाई के दौरान बायतु में प्रधान सिमरथाराम, तहसीलदार दिलीप चौधरी, विकास अधिकारी अमित चौधरी, सहायक निदेशक पुखराज चौधरी और समाजसेवी रूघाराम, गोमाराम व भंवरलाल गोदारा मौजूद रहे।
आज सिणधरी, समदड़ी और सिवाना में जनसुनवाई
निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे मंगलवार, 21 मार्च को प्रातः 08ः30 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर प्रातः 09ः30 बजे सिणधरी पहुंचकर विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील-392 के तहत जनसुनवाई करेगें। इसी प्रकार वे दोपहर 12 बजे सिणधरी से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे सिवाणा पहुंचकर जनसुनवाई करेगें। वे दोपहर 3 बजे सिवाणा से प्रस्थान कर सांय 4 बजे समदड़ी पहंुचकर जनसुनवाई करेगें तथा इसके पश्चात वे सांय को समदड़ी से प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगें।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...