सोमवार, 20 मार्च 2023

मैराथन में दिखा युवाओं का उत्साह

बाड़मेर, 20 मार्च। थार महोत्सव एवं राजस्थान संस्कृति महोत्सव 2023 के अंतिम दिन सुबह अंबेडकर सर्किल से सर्किट हाउस तक मैराथन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी और पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया। मैराथन का सफलता पूर्वक आयोजन के लिए प्रशासन की ओर से पेयजल व्यवस्था के साथ एक तरफा यातायात सुविधा उपलब्ध करवाई गई ताकि मैराथन के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आई ए एस अवध निवृति सोमनाथ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंद्रशेखर गजराज, डॉ पंकज सुथार एवं जोगेंद्र सिंह चौहान समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि गण एवं विभागीय अधिकारियों ने मैराथन में भाग लिया। मैराथन में बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने भाग लिया जिसमें दीपाराम विजेता रहे जिन्हे जिला कलेक्टर लोक बंधु द्वारा सम्मानित किया गया।
-0-









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...