बुधवार, 29 मार्च 2023

जिला निष्पादन समिति कीे समीक्षा बैठक हुई आयोजित

बेहतर कार्य करने वाले ब्लॉकों को किया सम्मानित

बाड़मेर, 29 मार्च। शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार को सांय कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
इस मौके पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने राजस्थान दिवस पर आयोजित होने वाले लाभार्थी उत्सव में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफोर्म वितरण योजना में विद्यार्थियों को कार्यक्रम में लाने व ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला कलेक्टर ने भारती फाउडेशन द्वारा नो बैग-डे के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों में बेहतर कार्य करने वाले बाड़मेर, कल्याणपुर, समदड़ी, पाटोदी एवं सिवाना ब्लॉकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने निःशुल्क पाठय पुस्तक वितरण, राजकाज पोर्टल की जानकारी प्रदान की। साथ ही विभागीय कार्यों को बेहतर करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने विद्यालयों में लम्बे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत सप्ताह में दो दिन नियमित रूप से बच्चों को दुध उपलब्ध करवाया जाए तथा सीबीईओ एवं उपखण्ड अधिकारियों को निरीक्षण करने एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शिक्षा में राजस्थान के बढ़ते कदम, समग्र शिक्षा अभियान समेत अन्य योजनाओं में स्कूलों के सुदृढ़ीकरण, जन सहभागिता योजना की प्रगति, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल योजना, आईसीटी लैब योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, छात्रवृतियां एवं विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाओं, विद्यालयों में नामांकन वृद्धि एवं शैक्षणिक पैमानों पर जिले की रैकिंग सुधार की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी प्राथमिक भगवान दास, सहायक निदेशक नरसिंग प्रसाद जांगिड़ समेत जिले के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सभी कार्यक्रम अधिकारी समेत शिक्षा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...