बुधवार, 22 मार्च 2023

शहीद दिवस पर होगा अहिंसा मार्च का आयोजन

बाड़मेर, 22 मार्च। शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव सिंह की पुण्य तिथि पर अहिंसा मार्च कार्यक्रम जिला मुख्यालय, जिला उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जायेगा।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि 23 मार्च को सुबह 8 बजे अहिंसा मार्च विवेकानन्द सर्किल से रवाना होकर अहिंसा सर्किल पहुंचेगी। अहिंसा मार्च में छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं के साथ-साथ गांधीवादी संस्थाओं, खादी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य भाग लेंगे। अहिंसा सर्किल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयाजित किया जाएगा तथा जिसमें महात्मा गांधी के भजन एवं देश भक्ति गीत गाए जाएगे। इस कार्यक्रम में गांधीवादी, खादी संस्थाओं के प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं एवं जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...