मंगलवार, 28 मार्च 2023

राजस्थान दिवस पर होगा लाभार्थी उत्सव

मुख्यमंत्री करेंगे योजनाआंे के लाभ लेने वालों से संवाद

बाड़मेर, 28 मार्च। राजस्थान दिवस के मौके पर 30 मार्च, गुरुवार को जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर लाभार्थी उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री स्वयं संवाद करेंगे।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार जनहित एवं समेकित विकास के लिए विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का संचालन कर रही है। राजस्थान दिवस के मौके पर इन फ्लैगशिप योजनाओ के 4 वर्ष के दौरान लाभ ले चुके विभिन्न वर्ग के लोगों से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत स्वयं संवाद कायम करेंगे और योजनाओं के क्रियान्वयन का धरातल पर फीडबैक लेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालयो पर भी आयोजित किया जाएगा।
  उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस पर जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव गुरुवार को दोपहर 12ः30 बजे आदर्श स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसी तरह सभी ब्लॉक मुख्यालय पर भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें योजनाओं के लाभार्थियों के अलावा जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां की जा रही है और सभी जगह एलइडी स्क्रीन के जरिए सीधा प्रसारण किया जाएगा और मुख्यमंत्री सीधा संवाद करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर एक हजार और ब्लॉक मुख्यालयो पर पांच-पांच सौ लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम से पूर्व समारोह में राजस्थान दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री के भाषण का उपखंड अधिकारियांे द्वारा पठन किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री स्वयं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बात करेंगे।
  लाभार्थी उत्सवो के आयोजन और तैयारियो के लिये जिला कलेक्टर लोक बंधु ने वीसी के जरिए बैठक कर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम के निर्बाध आयोजन और अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए पानी, बिजली, नेटवर्क की उपलब्धता आदि पर चर्चा की।
    इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी मोहन कुमार सिंह चौधरी मौजूद रहे। वहीं सभी उपखंड अधिकारी वीसी से जुड़े रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...