बुधवार, 29 सितंबर 2021

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मिला प्री प्लेसमेंट ऑफर

 बाड़मेर, 29 सितम्बर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में इनवायरोकेयर टेक्नोक्रेट्स प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा केम्पस प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के बी.टेक. सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के फाईनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए साक्षात्कार कर उनमें से 05 विद्यार्थियों का चयन इंजीनियरिंग के दौरान पेड इंटर्नशिप में एवं डिग्री पूर्ण होने के पश्चात् नौकरी दी जायेगी। इसमें महाविद्यालय के विद्यार्थी धर्मेन्द्र प्रजापत, हरीसिंह, नारायण, नरपत कुमार एवं सतीश पंवार का चयन हुआ।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. बिश्नोई ने बताया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में विद्यार्थियों के हित को देखते हुए केम्पस प्लेसमेंट का आयोजन करवाया गया है। इसी प्रकार अन्य ब्रांच केे विद्यार्थियों को भी रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए इण्डस्ट्रीज को आमंत्रित किया जा रहा है। इसके साथ ही महाविद्यालय में सिविल टेस्टींग का कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है जिससे पश्चिमी राजस्थान में कार्यरत इण्डस्ट्रीज को बाड़मेर में ही टेस्टींग की सुविधा मिल रही है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...