गुरुवार, 30 सितंबर 2021

इन्दिरा गॉंधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन आमंत्रित

 बाड़मेर, 30 सितम्बर। इन्दिरा गॉंधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले स्टीªट वेण्डर्स, अनौपचारिक क्षेत्र में सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले लोगों से ऋण आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया ने बताया कि इन्दिरा गॉंधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले स्टीªट वेण्डर्स, अनौपचारिक क्षेत्र में सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले यथा हेयर ड्रेसर, रिक्सावाला, कुम्हार, खाती, मोची, मिस्त्री, धोबी, रंग-पेन्ट करने वाले, नल-बिजली मरम्मत करने वाले इत्यादि एवं बेरोजगार युवाओं जिनकी उम्र 18 से 40 के मध्य हो तथा बेरोजगारी भत्ता नही मिल रहा है, उनको बैंको के माध्यम से रुपये 50,000 रूपये तक का ब्याज मुक्त ऋण एक वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त ऋण वितरण के पश्चात 3 माह का मोरेटोरियम का लाभ दिया जायेगा। ऋण के पुर्नभुगतान की अवधि मोरेटोरियम के पश्चात् 12 माह की होगी। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन ई-मित्र के माध्यम से कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय समय में DAY-NULM शाखा नगर परिषद बाड़मेर में सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...