बुधवार, 29 सितंबर 2021

बारिश का ठहरा पानी बढ़ा रहा है खतरा, अब तक 113 डेंगू मरीज आए

 मौसमी बीमारियों को लेकर सतर्क रहें, जागरूकता जरूरी

बाड़मेर, 29 सितम्बर। बारिश के बाद बदलते मौसम और पानी के ठहराव के चलते मच्छर जनित बीमारियों की आशंका बढ़ गई है । ऐसे में जिला कलक्टर लोक बंधु के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने मौसमी बीमारियों से संबंधित आवश्यक गतिविधियां तेज कर दी है।

  जिला कलेक्टर लोकबंधु ने आमजन से भी अपील की है कि वे सावधानी बरतें, मच्छरों को पनपने न दें एवं नियमित रूप से साफ-सफाई करें ताकि बीमारियों को रोका जा सके । इन दिनों डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की आशंका बढ़ी है, लिहाजा एहतियात बेहद जरूरी है ।

 सीएमएचओ डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि जिले में मच्छर जनित बीमारियों के मरीज सामने आ रहे हैं और इस वर्ष में अब तक डेंगू के 113, मलेरीया के 22 एवं चिकुनगुनिया के 2 मरीज मिले हैं, इसलिए हमें अभी से सतर्क व सजग रहना होगा। इन बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी मच्छरों को पनपने से रोकना है इसलिए हमें अपने घर से शुरूआत करनी होगी । घर में रखे गमले, मटके, छतों पर अनावश्यक पड़े टायर, कबाड़ आदि में मच्छर पनपते हैं । गमले, बोतल आदि में लगे पौधों में भी लार्वा पैदा हो जाते हैं, इनके पानी को सप्ताह में दो बार अवश्य बदलें । नियमित रूप से सफाई अभियान घर में भी चलाएं। घरों के आस-पास भी पानी एकत्रित न होने दें । कूलर व फ्रीज के पीछे लगी ट्रे को नियमित रूप से साफ करें। 

डिप्टी सीएमएचओ डॉ पी सी दीपन ने बताया कि विभाग ने गतिविधियां तेज करते हुए सभी अधिकारियों व कार्मिकों को गंभीरता बरतने के निर्देश दिए हैं । बाड़मेर शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग एवं नगर परिषद की संयुक्त गतिविधि के तहत मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया सहित मौसमी बीमारियों से बचाव एवं नियन्त्रण के लिये फोगिंग स्प्रे एवं मच्छर लार्वा रोधी तेल, टेमिफोस का प्रयोग किया जा रहा है । 

अब तक बाड़मेर शहर के 24 वार्डो के डेंगू प्रभावित क्षेत्र में फोगिंग स्प्रे किया जा चूका है।विभागीय टीमें द्वारा घर-घर सर्वे कर प्रभावित क्षेत्रो की जानकारी जुटाई जा रही है एवं आमजन को मौसमी बीमारियों के लक्षण एवं बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया जा रहा है ।

आमजन इन दिनों पूरी बाजू के कपड़े पहनें। बुखार आदि होने पर झोलाछाप लोगों के पास न जाएं बल्कि नजदीकी चिकित्सालय में संपर्क करें। नीम की पत्तियों का धुंआ घर में फैलाएं, पानी के बर्तन को खुला न रखें, किचन एवं बाथरूम को सूखा रखें, कूलर का पानी सुबह-शाम बदलें । शरीर पर मच्छर को दूर रखने वाली क्रीम लगाएं । सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें । घर के आस-पास मच्छर मारने वाली दवा का छिडक़ाव करवाएं । 

ये हैं डेंगू के लक्षण

डेंगू के शुरुआती लक्षणों में रोगी को तेज ठंड लगती है, भूख कम लगती है, सिरदर्द, कमरदर्द, चमड़ी के नीचे लाल धब्बे होना और आंखों में तेज दर्द हो सकता है । इसके साथ ही उसे लगातार तेज बुखार रहता है । इसके अलावा, जोड़ों में दर्द, बेचैनी, उल्टियां, लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं । चूंकि डेंगू वायरस के कारण होता है, इसलिए इसका उपचार किसी एक तरह से संभव नहीं है । ऐसे में जरूरी है कि इन लक्षणों को पहचानकर व्यक्ति बिना देरी के चिकित्सक से मिले और इसका उपचार करवाए । इस दौरान अधिक से अधिक पानी व पेय पदार्थ लेना चाहिए और आराम करना जरूरी है । बुखार होने पर केवल पेरासिटामोल लें और तुरंत चिकित्सक को दिखाएं।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...