मंगलवार, 28 सितंबर 2021

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनान्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर, 28 सितम्बर। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम जैसलमेर रोड़ स्थित स्थानीय राजपुरोहित सभा भवन में प्रातः 11 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिले की 16 बाल विकास परियोजनाओं से बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं प्रति परियोजना से एक-एक पर्यवेक्षको एंव तीन-तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले की परियोजना स्तर पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत उत्कृश्ठ कार्य करने वाली तीन-तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं श्रेष्ठ तीन बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
अम्मा कार्यक्रम के तहत कुपोषित बच्चो का सर्वे कर चिन्हित करने संबंधी जानकारी इस कार्यक्रम में प्रदान की गई। जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी अजय कल्याण ने कन्या भू्रण हत्या एवं बच्चो के पोषण पर जानकारी प्रदान की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी बालोतरा शेरखान एवं घेवर राठौड़ ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में प्रथम प्रसव पर महिला को तीन किश्तो में 5000  की राशि ऑनलाईन सम्बंधित के खाते में जमा करवाई जाती है। उन्होनें बताया कि उक्त योजना की पात्र महिलाओं के लक्ष्य के अनुसार फार्म जमा कर लाभान्वित करने के प्रयास विभाग द्वारा किये जा रहे है।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...