बुधवार, 29 सितंबर 2021

डेंगू की प्रभावी रोकथाम को एंटी लार्वा गतिविधियां युद्ध स्तर पर चलेगी

 व्यापक जागरूकता अभियान के जरिए डेंगू पर लोगों को सावचेत करेंगे

बाड़मेर, 29 सितंबर। जिले में सितंबर माह में व्यापक बारिश के मद्धेनजर डेंगू एवं मलेरिया इत्यादि मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम, नियंत्रण एवं उपचार के विशेष प्रबंध युद्ध स्तर पर किए जाएंगे। इस संबंध में जिला कलक्टर लोकबंधु ने चिकित्सा विभाग को विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि जिले में डेंगू पर अंकुश लगाने को व्यापक स्तर पर एंटी लार्वा गतिविधियों के अलावा आईईसी के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय एवं बड़े कस्बों में जागरूकता अभियान के लिए माइक पब्लिसिटी करवाने के निर्देश दिए साथी डेंगू से बचाव के उपाय एव मच्छर जनित कारणों के बारे में लोगों को जानकारी देने को कहा। उन्होंने नगर परिषद के द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों पर भी डेंगू के बारे में रोकथाम के उपाय एवं घरों एवं मोहल्लों में बरसाती पानी इकट्ठा नहीं होने देने संबंधित अपील करने को कहा ताकि मच्छरों कि पैदाईश ना हो।
उन्होंने बताया कि विशेषकर बरसाती पानी एकत्रित होने वाले स्थलों पर मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार एन्टीलार्वल गतिविधियां, एम.एल.ओ. डलवाने एवं पेयजल टांकों में टेमीफोस इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। चिकित्सा संस्थानों में स्थापित हैचरीज के समुचित रख-रखाव, गम्बूशिया मछलियां तालाब एवं टांको में इनके प्रजनन की गंभीरतापूवर्क कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मलेरिया एवं डेंगू रोगी पाये जाने पर उनके आसपास के 50 घरों में पायरेथ्रम का फोकल स्प्रे करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बुखार पीड़ित रोगियों की त्वरित जांच एवं उपचार करने के साथ ही आउटब्रेक की स्थिति में आवश्यक दवाईयां एवं चिकित्सकीय दल (रैपिड रेस्पोंस टीम) आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल नर्सिंग स्टॉफ को उनके मुख्यालय पर ठहराव सुनिश्चित कर प्रभावी चिकित्सीय उपचार सेवाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये हैं। दवा वितरण केन्द्रों पर दवाइयों के भण्डारण व वितरण की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्हांेने बताया कि बरसाती पानी का व्यापक निकास करने, खाली बर्तन, खोल, टायर, परिंडे, कूलर इत्यादि में पानी खाली रखने की सावधानियां रखी जाए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...