गुरुवार, 30 सितंबर 2021

चतुर्थ पोषण माह का समापन समारोह, जागरूकता रैली आयोजित

 बाड़मेर, 30 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गुरूवार को चतुर्थ पोषण माह के समापन समारोह पर आयोजित जागरूकता रैली को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने हरी झंडी दिखाकर स्थानीय गाँधी चौक स्कूल से रवाना किया। उक्त रैली के माध्यम से पोषण के प्रति नारों के साथ जागरूकता संदेश दिया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने समापन समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में पोषण माह पर करवाये गए समस्त कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हमें देश को कुपोषण मुक्त करना हैं तथा इसके लिए पोषण अभियान को जन आंदोलन के रूप में हर घर तक पहुंचाना हैं तथा हर व्यक्ति को जागरूक करना तथा प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषण वाटिका को विकसित करना हैं।
इस अवसर पर पोषण अभियान के जिला समन्वयक सुराब खां ने पोषण अभियान तथा रोशन राव, प्रोग्राम मैनेजर, ममता संस्थान द्वारा अम्मा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए 6 माह से 59 माह तक के बच्चों का वजन, नाप करके उसकी प्रभावी निगरानी करने के बारे में बताया। इस अवसर पर देवदत शर्मा, मदनसिंह, सुभाष शर्मा, हनुमानराम, भट्टराज, सूर्यप्रकाश उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के अन्त में पोषण जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया तथा सभी संभागीयों ने जिले से कुपोषण को शून्य करके जिले को कुपोषण मुक्त करने की शपथ ली।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...