शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

बाड़मेर में 11 एवं बालोतरा में 6 फ्लाईंग स्कवॉड रहेंगे सजग

 रीट परीक्षा 2021

बाड़मेर, 24 सितम्बर। परीक्षा कार्य को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढ़ग से सम्पन्न कराने तथा परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण के लिए बाडमेर जिला मुख्यालय के परीक्षा केन्द्रों के लिए 11 तथा बालोतरा के परीक्षा केन्द्रों के लिए 6 फ्लाईंग स्कवॉड दलों की नियुक्ति की गई है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि उन्होने बताया कि बाड़मेर मुख्यालय पर राजस्व अपील अधिकारी प्राधिकारी अरविन्द जाखड़, नगर सुधार न्यास सचिव शैलेश सुराणा, रामसर उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, चौहटन उपखण्ड अधिकारी भागीरथराम, सेड़वा उपखण्ड अधिकारी रामकुमार टाडा, धोरीमना उपखण्ड अधिकारी लाखाराम, शिव उपखण्ड अधिकारी महावीर जोधा, गडरारोड विकास अधिकारी विक्रमसिंह, बायतु विकास अधिकारी अमित कुमार, बाड़मेर विकास अधिकारी सुरेश कविया एवं बाड़मेर ग्रामीण विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई को फ्लाईंग स्कवॉड का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार बालोतरा के लिए बालोतरा विकास अधिकारी शिवदयाल शर्मा, सिवाना उपखण्ड अधिकारी कुसुम्लता चौहान, सिणधरी उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम, पचपदरा तहसीलदार प्रवीण रतनू, गुडामालानी उपखण्ड अधिकारी प्रमोद कुमार एवं जसोल उप पंजीयक कालूराम कुम्हार को फ्लाईंग स्कवॉड का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...