मंगलवार, 28 सितंबर 2021

मुख्य सचिव ने की समीक्षा, घर-घर औषधि योजना में बाड़मेर बेहतर

बाड़मेर, 28 सितंबर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को वर्चुअल बैठक कर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ एवं कल्याणकारी कार्यक्रमो की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में इनकी क्रियान्वयन की जानकारी दी।

इस मौके पर कलक्टर बंधु ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत बाड़मेर में घर घर औषधि योजना में बेहतर कार्य हुआ है तथा योजना के प्रथम चरण में करीब 66 फीसदी पौधों का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह के अंत तक शत फीसदी पौधों का वितरण कर दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य सचिव ने सिंगल यूज प्लास्टिक, जनाधार कार्ड से राशनकार्ड की सीडिंग तथा डेयरी बूथ आवंटन की भी समीक्षा की
इस दौरान उपवन सरंक्षक संजय भादू,अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, नगर विकास न्यास सचिव शेलेष सुराणा, नगर परिषद आयुक्त दलिप पूनिया सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...