शनिवार, 25 सितंबर 2021

रीट परीक्षा 26 को, पारदर्शी एवं निष्पक्षता के पुख्ता प्रबंध

 प्रत्येक परीक्षार्थी पर रहेगी कैमरे की नजर

65 केंद्रों पर 38 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

परीक्षा केंद्र पर कोई भी मोबाइल नहीं ले जा सकेगा
बाड़मेर, 25 सितम्बर। जिले में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, रीट 2021 का आयोजन 26 सितम्बर, रविवार को 65 केन्द्रों पर दो पारियों में किया जाएगा। इसमें कुल 38778 परीक्षार्थी शामिल होंगें। परीक्षा के पूर्ण पारदर्शी एवं निष्पक्ष कराने के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
दो पारियों में होगी परीक्षा
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि लेवल द्वितीय के अभ्यर्थियों हेतु प्रातः 10 से दोपहर 12.30 बजे तथा लेवल प्रथम हेतु दोपहर 2.30 से सायं 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से पहुंच कर प्रवेश प्राप्त कर लें। किसी भी परीक्षार्थी को प्रथम पारी में 9.30 बजे के उपरान्त एवं द्वितीय पारी में दोपहर 2 बजे के उपरान्त प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 
65 परीक्षा केन्द्र
जिला कलक्टर ने बताया कि रीट परीक्षा के लिए जिले में प्रथम पारी में 19388 एवं द्वितीय पारी में 19390 समेत कुल 38778 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनके लिए बाड़मेर में 43 परीक्षा केन्द्र एवं बालोतरा में 22 समेत कुल 65 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है। सभी परीक्षा केंन्द्रों पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं तथा पूरी परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। 
मोबाइल सहित निषेध सामग्री
उन्होने बताया कि परीक्षा कक्ष में मोबाईल, ब्लूटूथ या अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण लाना निषेद्य रहेगा।
किसी को भी केंद्र के भीतर मोबाइल नही लेने दिया जाएगा। परीक्षार्थीयो एवं परीक्षा ड्यूटी से जुडे किसी भी कार्मिक को मोबाइल साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
   इसके अलावा परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में घडी, चैन, अंगुठी, कान के टोप्स, लोकेट एवं अन्य आभुषण पहन कर नहीं आ सकेंगे तथा पर्स, हैण्डबैग अथवा डायरी इत्यादि अपने साथ नहीं ला सकेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर मोबाईल अथवा अन्य निजी सामान रखने की कोई व्यवस्था नहीं रहेगी।
मास्क बाहर रखने होंगे
परीक्षार्थीयो को अपने मास्क बाहर रखने होंगे। परीक्षा केंद्र के भीतर उन्हें दूसरे मास्क दिए जाएंगे।
अनुमत सामग्री
उन्होने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश पत्र, काला/नीला बॉल पेन, मान्य फोटो युक्त पहचान पत्र एवं इसकी स्वप्रमाणित फोटो प्रति परीक्षा कक्ष में अपने साथ ले जा सकेंगे।
राजकीय कार्मिक रहेंगे नियुक्त
उन्होने बताया कि निजी एवं राजकीय परीक्षा केन्द्रों पर वीक्षक सहित सभी राजकीय कार्मिक ही नियुक्त रहेंगे। उन्होने अनाधिकृत व्यक्तियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही होने देने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होने कार्मिकों को मोबाईल इत्यादि इलेक्ट्रोनिक उपकरण साथ नहीं ले जाने के निर्देश दिए है।
अस्थाई बस स्टैंड निर्धारित
उन्होने बताया कि बाड़मेर मुख्यालय पर जोधपुर की तरफ जाने वाले परीक्षार्थीयों के लिए बीएनसी चौराहे से, चौहटन, धोरीमना, सांचोर के लिए चौहटन चौराहे से, रामसर, गडरारोड के लिए गडरारोड रेल्वे फाटक से पहले, सिणधरी एवं जालोर के लिए राजकीय महाविद्यालय मैदान, रोडवेज बस स्टेण्ड एवं रिजर्व बसों के लिए बालाजी फार्म हाउस पर बसे उपलब्ध रहेगी। इसी प्रकार बालोतरा में जोधपुर रूट के लिए न्यू बस स्टेण्ड व सिटी स्कवायर होटल के पास, जालोर, सांचोर, उदयपुर रूट के लिए छतरियों का मोर्चा, लूणी नदी तट के पास एवं एमबीआर कॉलेज जसोल नाकोडा फांटा पर, बाड़मेर जैसलमेर रूट के लिए गोगाजी मंदिर के पास खेड़ रोड़ पर तथा पाली रोड़ के लिए पटेल छात्रावास व ऑवर ब्रिज के पास समदडी रोड़ पर बसो की व्यवस्था की गई है। 
हैल्प डेस्क करेगी सहायता
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को आवास, भोजन, परिवहन इत्यादि व्यवस्थाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 25 एवं 26 सितम्बर को बाड़मेर शहर में 11 स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित कर कर्मिकों की नियुक्ति की गई है। 
उन्होने बताया कि बाड़मेर शहर में रेल्वे स्टेशन के पास, केन्द्रीय बस स्टेण्ड, राजकीय पीजी (छात्र) महाविद्यालय, बीएनसी चौराहा उतरालाई रोड, चौहटन चौराहा, नवले की चक्की जैसलमेर रोड, सिणधरी चौराहा, तनसिंह सर्किल, चमुण्डा चौराहा, विवेकानन्द सर्किल एवं आदर्श स्टेडियम पर 25 एवं 26 सितम्बर को हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा। 
जिला कलक्टर ने हेल्प डेस्क पर नियुक्त कार्मिकों को बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को आवास, भोजन, परिवहन इत्यादि के संबंध में पर्याप्त जानकारी कराने के निर्देश दिए है। उन्होनें बताया कि हेल्प डेस्क के ऑवरऑल इन्चार्ज तहसीलदार प्रेमसिंह को उक्त कार्य के दौरान समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है। 
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...