गुरुवार, 23 सितंबर 2021

मॉक ड्रिल: क्रूड तेल पाइप लाइन में रिसाव, प्रशासन और कंपनी रहे मुस्तैद

बाड़मेर, 23 सितम्बर। बाड़मेर-जोधपुर राजमार्ग पर स्थित केयर्न ऑयल एंड गैस के एजीआई-1 के निकट गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से ऑफ साइट इमरजेंसी रिस्पॉस ड्रिल का आयोजन जिला कलक्टर लोकबंधु एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा की अगुवाई में किया गया।

मॉक ड्रिल के तहत और केयर्न ऑयल एंड गैस के मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल से गुजरात क्रूड परिवहन करने वाली दुनिया की सबसे लम्बी सतत ऊष्मीय पाइप लाइन में लीकेज, तेल का रिसाव, उसकी सूचना प्रसारण और उसके बाद उसमें आग लग जाने की स्थिति में सफलता पूर्वक काबू पाने का प्रदर्शन किया गया। यह पूर्व नियोजित ड्रिल सभी स्टेकहोल्डर्स की तैयारियों को परखने के लिए की गई।  
इस मॉक ड्रिल का आयोजन प्रशासनिक एवं पुलिस के निर्देशन में विभागीय अधिकारियों की विभिन्न टीम्स के जिला प्रशासन के साथ आपसी संयोजन में संपन्न हुआ। इस दौरान केयर्न बाड़मेर प्रेसीडेंट ब्रिगेडियर बी एस शेखावत, फील्ड जनरल मैनेजर एवं अन्य अधिकारी सहभागी बने। इस ड्रिल के तहत पाइप लाइन लीकेज की सूचना मिलते ही उस स्थान से एक किमी दायरे के भीतर आस-पास के निवासियों को सचेत  करने और वहाँ से जगह खाली करने, रिसाव स्थल की ओर यातायात के लिए सड़क बंद करने, तेल रिसाव के बाद लगी आग को काबू में करने में सहायता के लिए बाड़मेर नगर परिषद, जेएसडब्ल्यू और सेना, वायु सेना से दमकल सहायता लेने, एम्बुलेंस को मोबिलाइज़ करने और इलाज के लिए अस्पतालों को अलर्ट करने, आस-पास के क्षेत्र में खोज और बचाव का कार्य, सुरक्षित स्थान पर ग्रामीणों की निकासी आदि की तैयारियों को परखा गया।
ड्रिल के दौरान सभी अग्निशमन यंत्र वॉटर कम फॉर मॉनिटर, एससीबीए सेट, फायर सायरन एवं फायर इंजन ने बखूबी काम किया। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए ऑयल स्पिल रिस्पांस टीम, वैक्यूम ट्रक, इमरजेंसी क्लैंप मोबलाइज किए गए। पाइप लाइन में तेल रिसाव होने से लगी आग की सूचना से टर्मिनल और प्रशासन एकदम हरकत में आ गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर कंपनी के अधिकारियों और इंजिनीयर्स के साथ प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी दिखाई। सूचना पर फायर बिग्रेड, जिला अस्पताल से चिकित्सक के साथ एम्बुलेंस, नागाणा थाना प्रभारी मय जाब्ता व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच एमपीटी और अन्य स्थानों से मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड  की ओर से आग बुझाने, अस्पताल से आई एम्बुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने सहित अन्य आवश्यक सेवाओं का रिहर्सल किया गया।
मॉक ड्रिल के बाद केयर्न के अधिकारियों ने मॉक ड्रिल के दौरान सभी टीमों की तत्परता और प्रदर्शन का फीडबैक लिया। अधिकारियों ने जिला कलक्टर लोक बंधु को इस प्रकार की घटना और त्वरित प्रतिक्रिया के तकनीकी पक्ष की जानकारी दी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने ड्रिल से संबंधित फीडबैक देते हुए हर परिस्थिति के लिए मुस्तैदी पर बल दिया। साथ ही विभिन्न स्टेक होल्डर्स को जागरूक भी किया जिससे काफी हद तक इस तरह होने वाले हादसे की संभावना को रोका जा सके। साथ ही पाइप लाइन के समीप होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में पुलिस को जानकारी मिल सके।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...