शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

25 हजार अभ्यर्थियों के लिए रहेगी भोजन एवं ठहराव की व्यवस्था

 परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन मिशन मोड़ पर

बाड़मेर, 24 सितम्बर। रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधाओं के लिए प्रशासन मिशन मोड पर कार्य कर रहा है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बाड़मेर में बाहर से आने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही है। निजी संस्थाओं द्वारा कुल 2500 भोजन पैकेट्स की व्यवस्था की गई है। साथ ही 23 विभिन्न संस्थानों एवं राजकीय भवनों में कुल 4450 अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
भोजन पैकेट्स
नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया ने बताया कि महावीर इन्टरनेशनल, लॉयन्स क्लब, माता राणी भटियाणी संस्था, अपनी रसोई तथा लॉयन्स क्लब मालाणी की ओर से 500-500 भोजन पैकेट्स की व्यवस्था की गई है।
उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त रीट परीक्षार्थियों के भोजन की व्यवस्था के लिए तिलक बस स्टेण्ड जिला चिकित्सालय के सामने, इन्दिरा रसोई केन्द्रीय बस स्टेण्ड, इन्दिरा रसोई चौहटन चौराहे के पास गडरारोड़ मार्ग, बाड़मेर जन सेवा समिति राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर तथा मानव धर्म ट्रस्ट राजकीय चिकित्सालय बाडमेर में व्यवस्था की गई है।
ठहराव स्थल
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जसदेर धाम, राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, आदर्श स्टेडियम व आश्रय स्थल, अम्बेडकर सभा भवन महावीर नगर, भगवान महावीर टाउन हॉल, डाक बंगला, किसान भवन, महावीर टाउन हॉल के पास स्थित आश्रय स्थल, डोम कोविड अस्पताल हाई स्कूल, सुमेर गौशाला, डेसी डेज स्कूल सिणधरी चौराहा, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, लखारा समाज भवन इन्दिरा कालोनी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय राय कालोनी, राउप्रावि रेल्वे कालोनी, राउप्रावि महावीर नगर, राउप्रावि लक्ष्मी नगर, बालिका आदर्श विद्या मंदिर ढाणी बाजार, टीटी पब्लिक स्कूल, बाल मंदिर स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर पुराना जोशियों का निचला वास, नम्बर 4 स्कूल रेल्वे फाटक चौहटन रोड़ तथा सत्य साई अंध मूक विद्यालय सोमाणियों की ढाणी में परीक्षार्थियों के ठहराव की व्यवस्था की गई है।
उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त बाड़मेर जिला मुख्यालय पर होटल के.के. स्टेशन रोड, होटल शिवम् पैलेस स्टेशन रोड़, होटल कृष्णा स्टेशन रोड़, होटल राज स्टेशन रोड़, होटल कलिंगा पैलेस स्टेशन रोड़, होटल कृष्णा वाइट हाउस स्टेशन रोड़, होटल वैदान्ता महावीर नगर, होटल न्यू शुभम पैलेस महावीर नगर, होटल शुभम पैलेस महावीर नगर, होटल रॉयल इन महावीर नगर, होटल न्यू के.के. महावीर नगर, होटल सेन्ड ड्यून एनएच 68 बलदेव नगर, होटल कैलाश इन्टरनेशनल एनएच 68, होटल माधव पैराडाइज एनएच 68, होटल मॉ सन्तोषी एनएच 68, होटल मारूती पैलेस नेहरू नगर, होटल पवन नेहरू नगर, होटल गोपाल नेहरू नगर, होटल डेजर्ट इन राय कॉलोनी, होटल महारानी पैलेस सिणधरी रोड़, होटल नारायण पैलेस जैसलमेर रोड़, होटल यदुराज फोर्ट जैसलमेर रोड़, होटल मारवाड़ पैलेस जैसलमेर रोड़, होटल मानसरोवर सिणधरी रोड़, होटल प्रिन्स महाबार रोड़ एवं होटल मोरचंग केन्द्रीय बस स्टेण्ड के पास को परीक्षार्थियों के ठहराव व्यवस्था हेतु चिन्हित किया गया है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार सेवा सदन राजकीय अस्पताल के पास, सिन्धी धर्मशाला गुरूद्वारा रोड, महावीर नगर एवं नेहरू नगर, अग्रवाल पंचायत हायर सैकण्डरी स्कूल के पास, माहेश्वरी भवन लक्ष्मीपुरा, खत्री समाज भवन खत्रियों का नीचला वास, स्वर्णकार समाज भवन रॉय कॉलोनी एवं ढाणी बाजार, जैन भोजनालय स्टेशन रोड़, जाट चेरिटेबल ट्रस्ट नेहरू नगर, विश्नोई धर्मशाला नेहरू नगर, राणी रूपादे संस्थान वार्ड नं0 1 लीलरिया धोरा, श्री यादे भवन कुम्हारों का नोहरा इन्दिरा कॉलोनी, जटिया समाज भवन हनुमान मंदिर के पास चौहटन रोड़, पुष्करणा भवन बेरियों का वास, शिवदान कन्या पाठशाला माणक हॉस्पीटल के पास, मल्लीनाथ हॉस्टल जैसलमेर रोड़, किसान हॉस्टल राजकीय अस्पताल के पास, हरलाल जाट हॉस्टल जोधपुर रोड़ एवं एससी एसटी छात्रावास चौहटन रोड़ को परीक्षार्थियों के ठहराव व्यवस्था हेतु चिन्हित किया गया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...