गुरुवार, 7 नवंबर 2019

रंगोली के जरिए दिया मतदान करने का संदेश

बाड़मेर, 07 नवंबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गुरूवार को नगर परिषद की ओर से रंगोली बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया।
नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा के निर्देशन मंे गांधी चौक एवं भगवान महावीर टाउन हाल के पास बाड़मेर की यह पहचान, शत प्रतिशत मतदान, मतदान दिवस 16 नवंबर एवं आपका वोट, आपका अधिकार रंगोली बनाकर मतदाताआंे से 16 नवंबर को मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान आयुक्त पवन मीणा, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी, डा. लक्ष्मीनारायण जोशी, नगर परिषद के कार्मिक एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयुक्त पवन मीणा ने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद मंे मतदाता जागरूकता के लिए आगामी दिनांे मंे विभिन्न जागरूकता गतिविधियांे का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...