गुरुवार, 7 नवंबर 2019

निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव पहली प्राथमिकता,विविध पहलूआंे से रूबरू कराया

बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद चुनाव के लिए मतदान अधिकारियांे का प्रशिक्षण आयोजित

बाड़मेर, 07 नवंबर। बाड़मेर एवं बालोतरा मंे होने वाले नगर परिषद चुनाव के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल एवं बालोतरा मंे डा. भीमराव अंबेडकर टाउन हाल मंे गुरूवार को पीठासीन एवं अन्य मतदान अधिकारियांे का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियांे के साथ दक्ष प्रशिक्षकांे ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव पहली प्राथमिकता है। उन्हांेने कहा कि चुनाव संबंधित गतिविधियांे को निर्धारित समय पर संपादित करें। शर्मा ने बताया कि इस बार ईवीएम मंे सिर्फ बीयू एवं सीयू होंगे। जबकि वीवीपेट नहीं होगा। उन्हांेने कहा कि मतदान के दौरान किसी तरह की तकनीकी दिक्कत होने पर अतिशीघ्र ईवीएम बदलने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए एक ईवीएम रिजर्व तैयार रखी जाएगी। ताकि मतदान दिवस के दौरान मतदान बाधित होने की आशंका कम रहे। उन्हांेने कहा कि मतदान केन्द्र क्षेत्रों का भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित कराने के साथ कोई भी कमी हो तो समय रहते उसकी व्यवस्था करवाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करते हुए गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें। ताकि मतदान दिवस को किसी तरह की दिक्कत नहीं आए। उन्हांेने कहा कि चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी सभी अनुभवी है एवं अपने अनुभव का उपयोग करते हुए चुनाव के कार्य को सुचारु ढंग से संपन्न करवाएंगे। उन्हांेने ईवीएम मशीन के संचालन में भी उनको पारंगत होने की बात कही। बालोतरा मंे आयोजित प्रशिक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने कहा कि समस्त पीठासीन एवं अन्य मतदान अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मतदान से पूर्व, मतदान के दिवस जो कार्य करने है ,उससे संबंधित प्रशिक्षण को प्राप्त करने के साथ आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए कार्य संपादित करें। इस दौरान पचपदरा तहसीलदार नरेश सोनी ने चुनाव प्रक्रिया के बारे मंे जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षक मुकेश पचौरी, मांगूसिंह राठौड़, डा. लक्ष्मीनारायण जोशी, पवन खत्री एवं बालोतरा मंे राजेश नामा, मुरलीमनोहर जोशी, अरविन्द जुगतावत एवं मुकेश कुमार ने मतदान से पूर्व एवं मतदान दिवस को संपादित किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यो की जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि चुनाव संबंधित समस्त कार्याें को गंभीरता से किया जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाएं। उन्होंने मतदान के दिवस किए जाने वाले मॉकपोल के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी एवं उनको एजेंटों के समक्ष 16 नवंबर को मतदान के दिवस वास्तविक मतदान से पूर्व एक घण्टा मॉकपोल कराने की बात कहीं। उन्हांेने बताया कि मतदान के दिवस ठीक 7 बजे वास्तविक मतदान शुरू हो जाना चाहिए। इस दौरान ईवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...