गुरुवार, 14 नवंबर 2019

बाड़मेर एवं बालोतरा मंे शनिवार को 123 मतदान केन्द्रांे पर होगा मतदान


-नगर परिषद चुनाव के लिए बाड़मेर एवं बालोतरा से होगी मतदान दलांे की रवानगी।

बाड़मेर,14 नवंबर। बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र मंे शनिवार को 123 मतदान केन्द्रांे पर मतदान होगा। द्वितीय प्रशिक्षण के उपरांत शुक्रवार को मतदान दलांे की रवानगी होगी। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है।
    जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि नगर परिषद बाड़मेर मंे 60 एवं बालोतरा मंे 63 मतदान केन्द्रांे पर मतदान होगा। यहां क्रमशः 66 हजार 653 एवं 55 हजार 70 मतदाता है। मतदान केन्द्रांे पर पानी, बिजली एवं फर्नीचर के साथ दिव्यांग मतदाताआंे के लिए समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है। पार्षद सदस्य पदों के लिए 16 नवंबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। सदस्य के पदों के लिए 19 नवंबर को मतगणना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक बाड़मेर जिला एवं बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को द्वितीय एवं अंतिम प्रशिक्षण के उपरांत मतदान दलांे की रवानगी होगी। मतदान केन्द्रांे पर पीले रंग की पृष्ठभूमि मंे काले रंग से वार्ड संख्या एवं भाग संख्या, मतदान केन्द्र के क्रमांक संबंधित सूचना प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद के लिए 3 एवं बालोतरा के लिए 2 एरिया मजिस्ट्रेट तथा क्रमशः 9 एवं 10 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। बाड़मेर एवं बालोतरा मंे 30 संवेदनशील एवं क्रिटीकल मतदान केन्द्रांे पर सामान्य व्यवस्था के लिए नियुक्त पुलिस कार्मिकांे के अलावा 5 अतिरिक्त पुलिस कार्मिक नियुक्त किए जाएंगे। उनके मुताबिक
सूखा दिवस घोषितः वित विभाग की अधिसूचना के अनुसार 14 नवंबर से 16 नवंबर को सांय 5 बजे तथा 19 नवंबर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्तः राज्य निर्वाचन आयोग ने बाड़मेर एवं बालोतरा मंे नगर परिषद चुनाव के दौरान पर्यवेक्षण के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी करणसिंह को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इनका लाइजन आफिसर महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित को नियुक्त किया गया है।
प्रभावी कानून व्यवस्थाः नगर निकाय चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वांे को पाबंद करवाने, गिरफ्तारी वारंटांे के निस्तारण, लाइसेंस सुदा हथियारांे को अस्थाई रूप से जमा करने के अलावा विभिन्न स्थानांे पर नाकेबंदी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा मंे पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...