गुरुवार, 14 नवंबर 2019

विधिक सेवा प्राधिकरणों में चतुर्थ सेवा कर्मचारियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित


बाड़मेर, 14 नवम्बर। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की ओर से राज्य के जिला न्यायालयों एवं विधिक सेवा प्राधिकरणों में चतुर्थ सेवा कर्मचारी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इन पदों पर 12 हजार 400 रुपये प्रतिमाह पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी की भर्ती की जाएगी तथा अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के रजिस्ट्रार के मुताबिक 18 नवम्बर 2019 को दोपहर एक बजे से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, जिसकी अंतिम तिथि 17 दिसम्बर 2019 को रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक निर्धारित की गई है। आवेदन करने तथा परीक्षा शुल्क जमा कराने संबंधी दिशा-निर्देश राजस्थान उच्च न्यायालय की वेबसाइट www-hcraj-nic-in समस्त जिला न्यायालयों की वेबसाइट तथा ई-पोर्टल emitra-gov-in पर उपलब्ध है। आवेदन फॉर्म भरने में आवेदक को किसी प्रकार की कठिनाई आने पर हैल्प लाइन नम्बर 0294-3057541 तथा परीक्षा शुल्क जमा कराने में समस्या होने पर निराकरण के लिए 0141-2221424 तथा 2221425 नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...