गुरुवार, 7 नवंबर 2019

शांति समिति एवं सीएलजी की बैठकें आयोजित करने के निर्देश

बारावफात एवं अयोध्या मामले के आने वाले निर्णय के मददेनजर दिए निर्देश


बाड़मेर,07 नवंबर। बारावफात एवं अयोध्या मामले के आने वाले निर्णय के मददेनजर सांप्रदायिक सदभाव बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने गुरूवार शाम को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियांे को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्हांेने समस्त थाना स्तर पर सीएलजी की बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए।
वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिला कलक्टर अंशदीप ने गुरूवार को कानून व्यवस्था के संबंध मंे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दिए गए निर्देशांे की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि शांति समिति एवं सीएलजी की बैठकांे का आयोजन करने के साथ आपसी समन्वय रखा जाए। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे सांप्रदायिक सदभाव की परंपरा रही है। ऐसे मंे आमजन से इस परंपरा को बरकरार रखने का अनुरोध किया जाए। उन्हांेने अयोध्या मामले मंे आने वाले फैसले के बाद संभावित माहौल के अनुरूप समुचित तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि समस्त थाना स्तर पर शनिवार को सांय 4 बजे सीएलजी बैठकंे आयोजित की जाए। इसमंे संबंधित उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार आवश्यक रूप से शामिल हो। उन्हांेने बारावफात एवं अयोध्या मामले के निर्णय तथा चुनावांे के मददेनजर प्रस्तावित फ्लैग मार्च का प्लान 11 नवंबर तक भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि स्थाई एवं अस्थाई पटाखांे की दुकानांे एवं अनुज्ञा पत्रांे की विशेष निगरानी के साथ बड़ी खरीद होने पर दुकानकार को इसके बारे मंे सूचित करने के निर्देश दिए जाए। इस दौरान समस्त राजकीय महाविद्यालयांे मंे 11 से 14 नवंबर तक सांप्रदायिक सदभाव एवं समन्वय के लिए उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारी की उपस्थिति मंे कार्यशाला आयोजित करने संबंधित प्लान, संवेदनशील स्थानांे पर मोबाइल पेट्रोलिंग, वीडियोग्राफी का प्लान भिजवाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह प्रतिष्ठित धर्म गुरूओ के साथ बैठक आयोजित करने तथा उनका सदभावना संदेश प्रसारित करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने पुलिस अधिकारियांे को सीएलजी की बैठकें आयोजित करने, अफवाह रोकने के लिए सोशियल मीडिया तथा अन्य संदिग्ध लोगांे पर निगरानी रखने तथा किसी तरह की सूचना मिलने पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी समेत विभिन्न प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
शांति, समन्वय एवं सदभावना समिति की बैठक 9 कोः बारावफात एवं अयोध्या मामले मंे आने वाले निर्णय तथा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे शनिवार को दोपहर 12 बजे जिला स्तरीय शांति, समन्वय एवं सदभावना समिति की बैठक आयोजित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...