गुरुवार, 14 नवंबर 2019

बालोतरा में वोट मैराथन से दिया मतदान अवश्य करें


बाड़मेर, 14 नवंबर। नगर निकाय चुनाव के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत नगर परिषद बालोतरा से न्यू बस स्टैंड एलआईसी ऑफिस तक वोट मैराथन का आयोजन किया गया।
वोट मैराथन में बालोतरा के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी एवं कार्मिकों ने भाग लिया। इस दौरान राजकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्र, छात्राओ एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को वोट मैराथन दौड़ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले प्रतिभागियों को उपखंड अधिकारी रोहित कुमार हैप्पी शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने वोट मैराथन के संदेश को प्रत्येक वार्ड तथा मतदाता तक पहुंचाने का संदेश दिया। वोट मैराथन में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा कार्मिकों वर्ग के अंतर्गत पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर सूचना सहायक पारसमल चौहान तथा द्वितीय सहायक राजस्व निरीक्षक लक्ष्मण एवं तृतीय नगर परिषद बालोतरा के कनिष्ठ लिपिक नरेश नाहर ने प्राप्त किया। इसी तरह ब्लॉक अधिकारी महिला वर्ग में प्रथम  सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गंगा चौधरी एवं सहायक अभियंता नगर परिषद बालोतरा ममता ने प्राप्त किया। छात्र वर्ग में प्रथम विक्रम एवं द्वितीय नरेंद्र राजकीय सीनियर स्कूल बालोतरा तथा तृतीय प्रतापसिंह भगवती बाल निकेतन बालोतरा तथा छात्रा वर्ग प्रथम हीरा एवं द्वितीय कांता  तथा तृतीय पार्वती भगवती बाल निकेतन बालोतरा ने प्राप्त किया।
वोट मैराथन कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर तथा विकास अधिकारी फिरोज खान, सचिव कृषि मंडी अशोक कुमार शर्मा तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी छगनलाल राठौड़, भगवान सिंह राजपुरोहित एवं शारीरिक शिक्षक नरेंद्र कुमार, हरीश शर्मा, किशनसिंह एवं दिनेश कुमार समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...