शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2019

नगर पालिका आम चुनाव 2019 के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष स्थापित


बाडमेर, 18 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप द्वारा एक आदेश जारी कर आगामी नगर पालिका आम चुनाव 2019 के प्रयोजनार्थ चुनाव संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। नियन्त्रण कक्ष तीन पारियों में राउण्ड दा क्लॉक कार्यरत रहेगा। नियन्त्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 02982-222226 होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप द्वारा जारी आदेश के मुताबिक नियन्त्रण कक्ष में निर्वाचन विभाग, अधीनस्थ कार्यालय, उप नियन्त्रण कक्ष, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निग ऑफिसर, एरिया, सेक्टर मजिस्टेªेट, पीठासीन अधिकारियों एवं अन्य स्त्रोतों से प्राप्त लिखित एवं मौखिक सन्देशों आदि का पूर्ण विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाकर उस पर त्वरित आवश्यक कार्यवाही की जाकर संबंधित प्रभारी अधिकारी अथवा संबंधित अधिकारी को तत्काल अवगत करायेंगे। जिला स्तरीय नियन्त्रण कक्ष के ऑल ओवर इन्चार्ज राजस्व अपील प्राधिकारी बाडमेर होंगे तथा उनके सहायक के रूप में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाडमेर एवं उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बाड़मेर कार्य करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...