शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2019

अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत


बाडमेर, 18 अक्टूबर। उपखण्ड अधिकारियों की अभिशंषा सहित प्राप्त अग्नि प्रकरणों में अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता राशि भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा अंशदीप द्वारा जारी आदेश के अनुसार चौहटन तहसील क्षेत्र में बीजराड निवासी श्रीमती फुली देवी पत्नी दमाराम जाट को 7900रूपये, बांकाराम पुत्र दमाराम जाट को 12000रूपये एवं मोहम्मद हसन पुत्र इसा खान मुसलमान को 8200रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सेडवा तहसील क्षेत्र में सालारिया निवासी लाला पुत्र चिमाराम भील को 12000रूपये, नवातला बाखासर निवासी वलू पुत्र जामीन मुसलमान को 2100रूपये, नवातला बाखासर निवासी काबल पुत्र जामीन मुसलमान को 7900रूपये, नवातला बाखासर निवासी जीया पुत्र मुरीद मुसलमान को 12000रूपये, आलू का तला निवासी फेजा पुत्र सूरा मुसलमान को 4100रूपये, धोरीमना तहसील क्षेत्र में मुकने का तला निवासी मोहनराम पुत्र बांकाराम दर्जी को 20200रूपये, जोगाराम पुत्र डूंगराराम दर्जी को 16100रूपये, सिणधरी तहसील क्षेत्र में भूंका बगतसिंह निवासी विरधाराम पुत्र प्रहलादराम जाट को 8200रूपये, धांचीडा निवासी दमाराम पुत्र भारमलराम जाट को 7900रूपये, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में तेजियावास, बेरीगांव निवासी रावताराम पुत्र रूपाराम कुम्हार को 12000रूपये, बाडमेर तहसील क्षेत्र में खुडासा निवासी चोलाराम पुत्र पेमाराम जाट को 14100रूपये, चन्दाणियों की ढाणी निवासी गंगाराम पुत्र लुणाराम ग्वारिया को 7900रूपये, सरणू निवासी शेराराम पुत्र नीम्बाराम मेघवाल को 7900रूपये, सरली कला निवासी रिडमलराम पुत्र धीराराम कुम्हार को 12000रूपये, सिवाना तहसील क्षेत्र में धारणा निवासी खेताराम पुत्र मांगीलाल ग्वारिया को 7900रूपये, गडरारोड तहसील क्षेत्र में शास्त्रीगांव निवासी आलमराम पुत्र कस्तुराराम मेघवाल को 12000रूपये, झणकली निवासी वैणसिंह पुत्र रिडमलसिंह राणाराजपूत को 7900रूपये, रामसर तहसील क्षेत्र में हाजी पीराणी की ढाणी निवासी कासम पुत्र पन्ना मुसलमान को 7900रूपये, पाधरिया निवासी हूरा पत्नी इस्माइल मुसलमान को 10000रूपये, देरासर निवासी अहमद पुत्र हाजी सामीर मुसलमान को 4100रूपये, बनवा निवासी ईशराराम पुत्र दमाराम जाट को 12000रूपये, कानपुरा इन्द्रोई निवासी वीरचन्दराम पुत्र हीराराम गुरू को 4100रूपये, गंगाला निवासी पदमाराम पुत्र वीरमाराम भील को 20200रूपये चाडी निवासी हिन्दुसिंह पुत्र बख्तावरसिंह राजपूत को 4100रूपये, तामलियार निवासी जमियत पत्नी हुसैन मुसलमान को 7900रूपये, सुवाडा निवासी सोदरी पत्नी श्रवण मेगवाल को 4100रूपये, मानणियों की ढाणी निवासी बांकाराम पुत्र देराजराम जाट को 12000रूपये, गराडिया निवासी वीराराम पुत्र जुगताराम भील को 4100रूपये, इन्द्रोई निवासी रूपसिंह पुत्र नाथुसिंह राजपूत को 4100 रूपये तथा पाबूसिंह की ढाणी निवासी अमराराम पुत्र पेमाराम जाट को 4100रूपये की आर्थिक सहायता राशि भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...