बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

नगर परिषद चुनाव की तैयारियांे की समीक्षा,शुक्रवार को जारी होगी लोक सूचना

जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने दिए प्रकोष्ठवार तैयारियांे की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश

बाड़मेर, 30 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान नगर परिषद चुनाव संपादित करने के लिए गठित प्रकोष्ठांे की तैयारियांे की समीक्षा की। उन्हांेने निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं भयमुक्त वातावरण मंे बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद के चुनाव करवाने के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने कहा कि प्रत्येक प्रकोष्ठ चुनाव संबंधित कार्याें को गंभीरता के साथ निर्धारित समय सीमा मंे संपादित करें। उन्हांेने प्रकोष्ठवार उनको सौंपे गए उतरदायित्वांे की अब तक की तैयारियांे की समीक्षा करते हुए कार्मिकांे की प्रतिनियुक्ति, मतदान दलांे के गठन, प्रशिक्षण, मत पत्र मुद्रण, माइक्रो आब्जर्वरांे की नियुक्ति, सामग्री वितरण, टेंट व्यवस्था, वीडियोग्राफी, मतगणना, स्ट्रोंग रूम तैयार करने, संवेदनशील मतदान केन्द्रांे के चिन्हिकरण, लोक सूचना जारी करने समेत चुनाव के जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियां चलाने के निर्देश दिए। उन्हांेने इसके लिए कार्य योजना बनाने तथा प्रत्येक मतदाता तक ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया संबंधित जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने चुनाव संबंधित अब तक की तैयारियांे की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न प्रकोष्ठांे मंे कार्मिकांे की प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने मतदान दलांे के गठन एवं स्वीप की कार्य योजना के बारे मंे बताया। राजस्व अपील अधिकारी नाथूसिंह राठौड़ ने बताया कि नगर परिषद चुनाव के लिए नियंत्रण कक्ष 02982-220098 एवं 02982-222226 स्थापित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी ने चुनाव के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध मंे किए जाने वाले इंतजामांे से अवगत कराया। उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि नगर परिषद चुनाव को लेकर एक नवंबर को लोक सूचना जारी होगी। इसके लिए समुचित तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन ने ईवीएम आंवटन के बारे मंे जानकारी दी। बैठक मंे यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह चौधरी, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसंवत गौड़, आयुक्त पवन मीणा, अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण, अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
यह रहेगी चुनाव प्रक्रियाः नगर परिषद के लिए 1 नवंबर को लोकसूचना जारी होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इसके बाद 5 नवंबर तक नाम निर्देशन जमा होंगे एवं 6 नवंबर को प्राप्त नाम निर्देशों की संवीक्षा होगी। आठ नवंबर तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। इसके बाद 9 नवंबर को चुनाव चिंह आवंटन होगा।
बाड़मेर एवं बालोतरा से मतदान दल रवाना होंगेः नगर परिषद चुनाव के लिए संबंधित नगर परिषद स्थल से मतदान दल रवाना होंगे। बाड़मेर नगर परिषद के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय एवं बालोतरा नगर परिषद के लिए बालोतरा उपखंड मुख्यालय से मतदान दलांे की रवानगी होगी। इनकी ईवीएम बाड़मेर एवं बालोतरा मंे बनाए गए स्ट्रांेग रूम मंे जमा होगी। इसके उपरांत बाड़मेर नगर परिषद की मतगणना बाड़मेर जिला मुख्यालय एवं बालोतरा नगर परिषद की बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...