मंगलवार, 15 अक्तूबर 2019

राजस्थान के कला एवं संस्कृति मंत्री ने किया राष्ट्रीय सेमिनार का पोस्टर विमोचन

 बाड़मेर  । 15 अक्टूबर । आगामी 2 और 3 नवंबर को बाड़मेर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सांस्कृतिक सेमिनार का पोस्टर राजस्थान के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने होटल गुडाल में विमोचित किया । सेमिनार  के संयोजक ओम जोशी ने बताया कि आगामी माह में होने वाले इस राष्ट्रीय सांस्कृतिक  सेमिनार में लगभग 20 राज्यों के 60 संस्कृति कर्मी शिरकत करेंगे ।  वे लोग भारत की कला संस्कृति और परंपराओं पर गहन विचार विमर्श  करेंगे और विचारों का आदान-प्रदान होगा  । बाड़मेर के ऐतिहासिक प्राकृतिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण भी करवाया जाएगा  । जोशी ने  बताया कि इस अवसर पर  बाड़मेर के विधायक मेवाराम जैन,  चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ,  ताराचंद  जातोल,  समन्वयक पुरुषोत्तम खत्री,  संपत राज लुनिया, फतेह खान  और ओम जोशी उपस्थित थे  । इस अवसर पर कला एवं संस्कृति मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा अवसर है कि देश भर के संस्कृति कर्मी बाड़मेर के मरुस्थल में एकत्रित होकर संपूर्ण देश की कला संस्कृति और परंपराओं पर विचार विमर्श करेंगे  । उन्होंने कहा कि इससे राजस्थान की कला संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...