शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019

दीपावली को लेकर माकूल इंतजाम,चौबीस घंटे तैनात रहेंगे दमकलकर्मी

बाड़मेर, 25 अक्टूबर। दीपावली के त्यौहार को लेकर बाड़मेर जिले मंे माकूल इंतजाम किए गए है। इस दौरान नगर परिषद की ओर से फायरबिग्रेड की व्यवस्था करने के साथ चौबीस घंटे दमकलकर्मी तैनात रहेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे दीपावली के मददेनजर माकूल इंतजाम किए गए है। उनके मुताबिक बाडमेर एवं बालोतरा शहर के अलावा जिले के अन्य बड़े कस्बों में भीड़-भाड वाले क्षेत्रों में यातायात की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने, आतिशबाजी विक्रय स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा दीपावली पर्व पर विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने दीपावली पर्व पर मिलावटी दूध, मावा एवं मिठाइयों आदि की सघन चैकिंग करने तथा बर्न युनिट एवं चिकित्सा दलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियांे को दिए है। जिला मुख्यालय पर आगजनी की घटना होने पर नगर परिषद के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-225781 अथवा 9414383923 पर सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा जिला मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-222226 पर भी सूचना दी जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...