सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

रूडिप की चतुर्थ चरण कार्य योजना मंे समस्त क्षेत्रांे को शामिल करने के निर्देश

 विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि सीवरेज एवं जलापूर्ति के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाएं


बाड़मेर, 21 अक्टूबर। रूडिप की सीवरेज एवं जलापूर्ति कार्याें की चतुर्थ चरण की कार्य योजना को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे सिटी लेवल कमेटी की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान बाड़मेर शहर के समस्त इलाकांे को चतुर्थ चरण की कार्य योजना मंे शामिल करते हुए संशोधित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने रूडिप की सीवरेज एवं जलापूर्ति कार्याें की प्रस्तावित कार्य योजना को अपर्याप्त बताते हुए बाड़मेर शहर के समस्त इलाकांे को शामिल करने की बात कही। उन्हांेने बाड़मेर शहर मंे अब तक सीवरेज निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि मौजूदा कार्य योजना मंे समुचित खामियांे को दूरस्त किया जाए। ताकि शहर के लोगांे को सीवरेज एवं जलापूर्ति योजना का लाभ मिल सके। जिला कलक्टर अंशदीप ने रूडिप के अधिकारियांे को जलदाय विभाग एवं यूआईटी तथा नगर परिषद के अधिकारियांे के साथ विचार-विमर्श करने के उपरांत कार्य योजना को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि कार्य योजना को अंतिम रूप देते समय भविष्य के परिपेक्ष्य मंे सारे पहलूआंे को ध्यान मंे रखा जाए। उन्हांेने संशोधित कार्य योजना मंे जलापूर्ति के लिए समुचित मात्रा मंे ओवर हैड टैंक, जीएलआर, नई पाइप लाइनांे के कार्य शामिल करने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्य योजना पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श करने के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारियांे की ओर से सुझाव दिए गए। बैठक के दौरान यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण, हेमंत चौधरी, एम.एल.जाट, अधिशाषी अभियंता दिलीप माथुर, हजारीराम बालवां, महावीर बोहरा, सहायक अभियंता सुनील विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...