बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

राष्ट्रीय एकता दिवस आज,आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश

राष्ट्रीय एकता दिवस पर गुरूवार को रन फोर यूनिटी, मार्च-पास्ट एवं संगोष्ठी का आयोजन होगा

बाड़मेर,30 अक्टूबर। राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के साथ अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करवाएं। जिला कलक्टर अंशदीप ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राष्ट्रीय एकता दिवस की तैयारी संबंधित बैठक के दौरान यह बात कही।  
जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र मंे आचार संहिता लागू होने के कारण राष्ट्रीय एकता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत गुरूवार को प्रातः 7.30 बजे सर्किट हाउस से रन फोर यूनिटी के साथ होगी। रन फोर यूनिटी का समापन जसदेर धाम मंे होगा। जहां राष्ट्रीय एकता संबंधित शपथ दिलाने के साथ संगोष्ठी आयोजित होगी। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे मंे भागीदारी का अनुरोध किया। उन्हांेने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर निर्देशांे के मुताबिक कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाए। जिला कलक्टर अंशदीप ने रन फोर यूनिटी मंे प्रशासनिक अधिकारियांे एवं कार्मिकांे, पुलिस, एनसीसी कैडेटस, स्काउट एंड गाइड, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकांे समेत स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय कार्यालयांे मंे राष्ट्रीय एकता संबंधित शपथ दिलवाने के साथ इसकी प्रगति रिपोर्ट जिला स्तरीय कार्यालय मंे भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गुरूवार को प्रातः 7.30 बजे रन फोर यूनिटी, संगोष्ठी तथा शाम 5 बजे मार्च-पास्ट आयोजित होगा। उन्हांेने रन फोर यूनिटी मंे विभागवार निर्धारित तादाद के अनुसार कार्मिकांे एवं आमजन की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी, तहसीलदार हीरसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रताप सिंह भाटी, अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट, हेमंत चौधरी, अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी, एनसीसी के प्रभारी अधिकारी आदर्श किशोर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...