शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

जिला कलक्टर ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को किया सम्मानित

 बाड़मेर, 31 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा राजस्व संबंधी कार्यो में जिला स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई भी मौजूद रहे।

सम्मानित होने वालों में जिला कलक्टर कार्यालय के तहसील राजस्व लेखाकार रमेश कुमार, कनिष्ठ सहायक छेलसिंह, मोहित कुमार, देवाराम, सहायक कर्मचारी दलपतसिंह एवं बंशीलाल, उपखण्ड कार्यालय बाड़मेर के कनिष्ठ सहायक राजूसिंह, सोहनलाल, वीरसिंह, उपखण्ड कार्यालय गुडामालानी के कनिष्ठ सहायक सुरेश कुमार विश्नोई, सहायक कर्मचारी पदमपुरी, तहसील कार्यालय गुडामालानी के भू अभिलेख निरीक्षक ओमप्रकाश जांगिड़, कनिष्ठ सहायक गणपतलाल, पटवारी गिरधारीराम, तहसील कार्यालय शिव के कनिष्ठ सहायक नारायणराम, पटवारी भगवानाराम, तहसील कार्यालय गिड़ा के भू अभिलेख निरीक्षक खेताराम, कनिष्ठ सहायक पारसमल, पटवारी नकताराम, सहायक कर्मचारी नेनाराम, तहसील कार्यालय चौहटन के भू अभिलेख निरीक्षक भूराराम चौधरी, कनिष्ट सहायक गेनाराम, पटवारी जोगाराम, तहसील कार्यालय बायतु के भू अभिलेख निरीक्षक ऊर्जाराम, वरिष्ठ सहायक प्रकाश, पटवारी मेहराजराम, सहायक कर्मचारी लूम्बाराम, उपखण्ड कार्यालय चौहटन के वरिष्ठ सहायक दिलीप कुमार, तहसील कार्यालय सिवाना के भू अभिलेख निरीक्षक मगाराम, पटवारी तिलोकचन्द दुबे, तहसील कार्यालय सेड़वा के कनिष्ठ सहायक हनुमानाराम, तहसील कार्यालय सिणधरी के भू अभिलेख निरीक्षक हनुवंतसिंह, कनिष्ठ सहायक देवाराम, पटवारी किशनाराम गोदारा, उपखण्ड कार्यालय रामसर के वरिष्ठ सहायक जूंजारसिंह, कनिष्ठ सहायक नीरज कुमार कर्दम, सहायक कर्मचारी ओमप्रकाश, तहसील कार्यालय गडरारोड़ के कनिष्ठ सहायक सुरेन्द्रसिंह भाटी, तहसील कार्यालय समदडी के भू अभिलेख निरीक्षक भूपेश कुमार, पटवारी इन्दुबाला, तहसील कार्यालय धोरीमना के भू अभिलेख निरीक्षक रामलाल, पटवारी मगाराम, तहसील कार्यालय रामसर के भू अभिलेख निरीक्षक डाउराम गर्ग, पटवारी कमलेश कुमार, तहसील कार्यालय बाड़मेर ग्रामीण के भू अभिलेख निरीक्षक चम्पालाल, पटवारी प्रतापसिंह, तहसील कार्यालय बाड़मेर के भू अभिलेख निरीक्षक सुमेरसिंह चारण, पटवारी रामाराम, पटवारी सुमेरसिंह, तहसील कार्यालय सेड़वा के भू अभिलेख निरीक्षक हीराराम, पटवारी नेमाराम, तहसील कार्यालय धनाऊ के कनिष्ठ सहायक श्रवण कुमार, तहसील कार्यालय नोखड़ा के भू अभिलेख निरीक्षक हनुमानसिंह, पटवारी खुमाराम, तहसील कार्यालय पचपदरा के भू अभिलेख निरीक्षक राधेश्याम, कनिष्ठ सहायक कपिल मीणा तथा पटवारी जयपाल करीर शामिल है।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...