शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

मिलावटी खाद्य पदार्थो की रोकथाम के लिए सख्त कार्यवाही के निर्देश

 शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

1 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगा विशेष अभियान
बाड़मेर, 31 दिसम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु ने एक जनवरी से शुरू होने वाले शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के दौरान अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ नियमित एवं प्रभावी निरीक्षण कर मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने निर्देश दिए है।
शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रबन्धन समिति की बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ मुहैया कराने तथा मिलावटी खाद्य पदार्थो की रोकथाम के लिए जिले में 01 जनवरी से 31 मार्च, 2022 तक व्यापक स्तर पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जाएगा। उन्होने कहा कि अभियान के दौरान शहरी क्षेत्र के अतिरिक्त बड़े कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित थोक एवं खुदरा प्रतिष्ठानों पर नियमित निरीक्षण करने तथा खाद्य पदार्थो यथा दुध, मावा, पनीर व अन्य दुग्ध उत्पादों, आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी, सुखे मेवे एवं मसालों की जॉच एवं नमूनीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही खाद्य पदार्थो में मिालावट पाये जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की अवधि पार या खराब खाद्य सामग्री पाये जाने पर मौके पर नष्टीकरण की कार्यवाही की जाए। उन्होने अभियान के दौरान वजन तोलने की मशीन, पेट्रोल पम्प इत्यादि पर जॉच कर विधिक माप अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  
जिला कलक्टर ने कहा कि मिलावटी खाद्य सामग्री की रोकथाम के लिए प्रत्येक कस्बे एवं गांव में व्यापक प्रचार प्रसार कर आमजन को जागरूक किया जाए। उन्होने कहा कि प्रत्येक कस्बे में ऐसे खाद्य कारोबारकर्ता जिन्होने खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं बनवाए है, उन्हें नोटिस देकर खाद्य अनुज्ञा पत्र बनाने हेतु पाबन्द किया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...