सोमवार, 27 दिसंबर 2021

अमृता हाट मेले के प्रति आमजन में भारी उत्साह

बाड़मेर, 27 दिसम्बर। महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम),  स्टेशन रोड, बाड़मेर में चल रहे जिला स्तरीय पांच दिवसीय अमृता हाट मेले के प्रति आमजन भारी उत्साह के साथ मेले में प्रदर्शित उत्पादों को खरीद रहे है।

महिला अधिकारिता विभाग उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मेले के दूसरे दिन राज्य के विभिन्न जिलों से आये स्वयं सहायता समूहों के उच्च गुणवत्तायुक्त एवं वाजिब दाम वाले उत्पादों जैसे मिट्टी के बर्तन, गर्मपट्टू, मूंग पापड़, आम पापड़, दलिया, नमकीन, हींग, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, रेडिमेड गारमेंट, श्रृंगार का सामान, घर का साज-सज्जा का सामान, कशीदे का सामान, केर, सांगरी, कुमठिया तथा खाने-पीने का शुद्व देशी सामान की तहेदिल से खरीददारी की। जिससे समूहों के दूसरेे दिन की बिक्री राशि रू. छः लाख छियासी हजार दौ सौ सत्तर की हुई। पांच दिवसीय मेले में आज दूसरे दिन तक 1207090/- की बिक्री हुई। मेले में बच्चों द्वारा विभिन्न झूलों का लुत्फ लिया जा रहा है। मेले में सोमवार को समाजसेवी समुन्दरसिंह फोगेरा, विक्रमसिंह विकास अधिकारी गडरारोड, भूरसिंह भाटी निरीक्षण सहकारिता विभाग सहित कई गणमान्य लोगो ने मेले का भ्रमण किया। मेला आयोजन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद, चिकित्सा विभाग का भरपुर सहयोग प्रदान कर रहे है। विभाग के प्रचेता एवं समस्त कर्मचारीगण मुस्तैदी के साथ अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे है।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...