रविवार, 26 दिसंबर 2021

जिला कलेक्टर ने जनसेवाओं की धरातल पर की पड़ताल

ग्राम्यांचलों का दौरा कर जनसुविधाओं की ली जानकारी

बाड़मेर, 26 दिसम्बर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसेवाओ की अदायगी एवं जनसुविधाओ की पड़ताल के लिए रविवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने दूर दराज के क्षेत्र का दौरा कर जायजा लिया।
     जिला कलेक्टर लोक बंधु रविवार को सर्वप्रथम चोहटन  पहुंचे, जहां उन्होंने उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने राशन वितरण की जानकारी ली। साथ ही निर्धारित समय पर राशन वितरण की हिदायत दी। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सार्वजनिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया एवं राशन वितरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने राशन डीलर से पोस मशीन के द्वारा बायोमेट्रिक रूप से राशन वितरण करने के बारे में पूछताछ की। उन्होंने उपस्थित लोगो से राशन वितरण के बारे में जानकारी ली एवं राशन सामग्री देने के बारे में पूछा।
  जिला कलेक्टर लोकबंधु ने रविवार को चौहटन कस्बे सहित बीजराड़ का भी दौरा किया। उन्होंने बीजराड़ में श्योर संस्था के हस्तशिल्प कार्य एवं अन्य गतिविधियों का किया अवलोकन।
 वही चौहटन में ग्राम सेवा सहकारी समिति,ईमित्र केन्द्रों व राशन की दुकानों का निरीक्षण कर इनकी पब्लिक सर्विस डिलीवरी की जाँच की। उन्होंने ईमित्र संचालक को सभी सरकारी सेवाओ एवं कामो के लिए निर्धारित शुल्क लेने को पाबंद किया।
  जिला कलेक्टर ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व कोविड वेक्सीनेशन का सौ प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के दिए निर्देश 
साथ ही ई मित्र केन्द्रों व राशन की दुकानों पर स्टॉक ,कार्य व रेट लिस्ट चस्पा करने के दिए निर्देश दिए।
   इस दौरान उपखंड़ अधिकारी भागीरथराम  भी साथ रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...