मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

तीन साल में बाड़मेर जिले में हुआ उल्लेखनीय विकास : विश्नोई

 राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ

प्रभारी मंत्री ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी, कहा-कल्याणकारी योजनाओं का संवेदनशीलता से हो रहा क्रियान्वयन
बाड़मेर, 21 दिसम्बर। राज्य के श्रम एवं कारखाना मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा है कि पिछले 3 वर्ष के कार्यकाल में राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है और सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाओं का सूत्रपात कर बड़े ही संवेदनशीलता के साथ उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।
 प्रभारी मंत्री विश्नोई मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता '3 वर्ष: आपका विश्वास, हमारा प्रयास' को संबोधित कर रहे थे। 
 इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पहली ही केबिनेट बैठक में जन घोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज घोषित कर काम शुरू किया और कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश के विकास के लिए बेहतर काम कर दिखाया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खास पहल के तहत खोले गए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में पढ़ाने की योग्यता रखने वाले शिक्षकों का इंटरव्यू के आधार पर चयन किया गया है तथा भविष्य में इन स्कूलों के लिए पृथक से अध्यापक भर्ती किए जाने की दिशा में प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 5000 से अधिक की आबादी वाले अन्य गांवों में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जाएंगे। 
 जिले में पिछले तीन साल में किये गये कार्यों पर चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में चिकित्सा, शिक्षा, ऊर्जा, पेयजल, सड़क और उच्च शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में भरपूर काम किया गया है। बड़ी संख्या में कॉलेजों के साथ-साथ बायतु में कृषि महाविद्यालय खोला गया है। जिलेवासियों को समुचित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन में करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का सूत्रपात किया गया है। लोगों को पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तापूर्ण पेयजल और बिजली उपलब्ध हो, इस दिशा में व्यापक इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं। कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार ने बेहतर वित्तीय प्रबंधन करते हुए राज्य के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है। कोरोना महामारी के दौरान जिले में न केवल बेहतरीन चिकित्सा व्यवस्था प्रबंधन किया गया, अपितु मुख्यमंत्री के 'कोई भूखा न सोए' के संकल्प को भी सभी के सहयोग से साकार किया गया।  
प्रभारी मंत्री ने बताया कि प्रशासन गांव के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान जिले के लाखों व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के विकास के लिए की गई अधिकांश बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन किया जा चुका है और अन्य प्रक्रिया में हैं, जिन्हें शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। 
 विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का संवेदनशीलता से क्रियान्वयन कर आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लोगों को पंजीकृत कर 5 लाख रुपये तक की केशलेस इलाज की सुविधा निजी चिकित्सालयों में मुहैया करवाई जा रही है।
   इस दौरान प्रभारी सचिव डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि जिले में संवेदनशील पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन सुनिश्चित किया जा रहा है तथा आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। 
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिले में अर्जित विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी। उप निदेशक जनसंपर्क श्रवण चौधरी ने आभार जताया।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...