गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश

किश्ते प्राप्त करने के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं कराने पर होगी वसूली

बाड़मेर, 30 दिसम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं सांसद, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना सहित ग्रामीण विकास योजनाओं के अपूर्ण कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि किश्तंे प्राप्त करने के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं कराने वालो से वसूली की कार्यवाही की जाए।
गुरूवार को वीडियों कांफ्रेन्स के माध्यम से कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले के विकास अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण विकास योजनाओं की बकाया स्वीकृतियां शीध्र जारी करने के साथ स्वीकृत कार्यो के शत प्रतिशत लाभार्थियों को प्रथम किश्त जारी की जाए। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत आवास नार्म्स के अनुसार गुणवतापूर्ण बने यह सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि डोर टू डोर सर्वे के दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकाधिक लोगों के पंजीकरण कराने तथा टीकाकरण से वंचित लोगों का सर्वोच्च प्राथमिकता से टीकाकरण कराने को कहा। उन्होने कहा कि जिन लोगों को प्रथम डोज लग चुकी है, उनके द्वितीय डोज शीध्र लगवाई जाए।
इससे पूर्व जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले के सरपंचों के साथ बैठक कर ग्रामीण विकास योजनाओं के अपूर्ण कार्य पूर्ण कराने, जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिकाधिक लोगों का पंजीकरण कराने, वैक्सीनेशन से वंचित लोगों लोगों को प्रोत्साहित कर टीकाकरण कराने, खेलों को बढावा देने के लिए ग्राम स्तरीय ऑलम्पिक खेलों में सक्रिय सहयोग करने को कहा।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने जिले में ग्रामीण विकास योजना के तहत स्वीकृत कार्यो की प्रगति की ब्लॉकवार समीक्षा की तथा अपूर्ण कार्यो को शीध्र पूर्ण कराने को कहा। उन्होने स्वीकृत कार्यो की तकनीकी स्वीकृतियां जारी करने तथा पूर्ण कार्यो के पूर्णता एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र शीध्र भिजवाने के निर्देश दिए।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...