बुधवार, 22 दिसंबर 2021

जिला दूर संचार समिति की बैठक आयोजित

जब्त होंगे बिना अनुमति के लगे मोबाइल टॉवर

बाड़मेर, 22 दिसम्बर। बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में जिला दूर संचार समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
  इस दौरान जिला कलक्टर ने दूर संचार के नेटवर्क का विस्तार कर बेहतर जन सुविधाओं पर जोर देने के निर्देश दिए। उन्होंने नेटवर्क रहित पंचायतो में दूरसंचार कंपनियों को प्राथमिकता से मोबाइल टॉवर लगाने को कहा।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने दूर संचार से जुड़ी निजी कम्पनियों को टॉवर निर्माण से पूर्व आवश्यक रूप से अनुमति लेने के निर्देश दिए तथा पूर्व में बिना अनुमति के लगे टॉवरों को एक माह में नियमानुसार राजकोष में शुल्क जमा करवा कर नियमित करने को कहा। उन्होंने निर्धारित समय मे नियमितीकरण नही करने पर इन्हें जब्त करने को कहा।
उन्होनें कहा कि एनओसी जारी होने के बाद टॉवर लगाने में बाधा उत्पन्न न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें टॉवर की अनुमति एवं टॉवर के इन्सटॉलेशन की प्रक्रिया को आसान बनाने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि सर्विस प्रोवाईडर्स को हर संभव मदद दी जाए, ताकि नेटवर्क क्षेत्र का विस्तार हो तथा आमजन को बेहतर सुविधाएं मिलें।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सयुंक्त निदेशक अजय कुमार डोयल एवं संबंधित दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...