शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

जिला निष्पादन समिति कीे बैठक आयोजित

बाड़मेर 31 दिसम्बर। जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार प्रातः कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई। बैठक में उन्होनें विद्यालयों के सुदृढीकरण एवं सिविल निर्माण के कार्य समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने विद्यालय सुदृढ़ीकरण सहित मुख्य जन सहभागिता योजना की प्रगति, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल योजना, आईसीटी योजना, आईसीटी लैब फेज प्रथम एवं द्वितीय में अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण, औपचारित शिक्षा- स्कूल कम्पोजिट ग्रान्ट, बालिका छात्रावास, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, छात्रवृतियां एवं विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाओं, विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, कोविड-19 की पालना एवं जिले की रैकिंग सुधार की विस्तृत समीक्षा पश्चात् बन्द पड़े सिविल निर्माण कार्यो पर प्रभावी कार्यवाही कर निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
उन्होने विद्यालयों में अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण के लिए अभियान चलाकर अतिशीध्र कियान्विति करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले की रैकिंग सुधार के लिए समस्त ब्लॉकों में विशेष प्रयास करने को कहा। बैठक के दौरान उन्होने ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन सुधार योग्य बिन्दुओं का विश्लेषण कर ठोस उपलब्धि अर्जित करने की हिदायत दी।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत समेत शिक्षा विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...