गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

सुशासन सप्ताह में चिन्हित प्रकरणों का होगा शत फीसदी निस्तारण

 आजादी का अमृत महोत्सव

बाड़मेर, 23 दिसम्बर। जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 26 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। जिला कलक्टर लोक बंधु ने सुशासन सप्ताह के दौरान जिले के उपखण्ड अधिकारियों को पंचायत समिति स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन कर चिन्हित प्रकरणों का शत प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उपखण्ड क्षेत्र में विभिन्न ब्लॉक स्तरीय विभागों में लम्बित लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011, राजस्थान सुनवाई का अधिकार 2012, सीपी ग्राम पोर्टल, राजस्थान सम्पर्क परिवाद एवं अन्य लोक शिकायतों का चिन्हीकरण करने एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से चर्चा कर चिन्हित प्रकरणों का शत प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि विशेष शिविर के प्रभारी संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक प्रभारी संबंधित विकास अधिकारी रहेंगे।
जिला कलक्टर ने उक्त शिविरों में राजस्व, जो.वि.वि.नि.लि., जलदाय, समाज कल्याण, मनरेगा, पंचायतीराज विभाग से संबंधित असंतुष्ट परिवारियों को दूरभाष द्वारा आमंत्रित कर उचित समझाईश द्वारा शत प्रतिशत संतुष्टि स्तर प्राप्त करने की कार्यवाही संबंधित विभागों से कराने के निर्देश दिए है। उन्होने आमजन से बकाया प्रकरणों के निस्तारण हेतु विशेष शिविर में उपस्थित होकर समस्याओं का समाधान कराने को कहा है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...