बुधवार, 29 दिसंबर 2021

अमृता हाट मेले में चौथे दिन पांच लाख से अधिक की बिक्री

अनमोल जीवन अभियान के तहत कठपूतली शो का आयोजन

बाड़मेर, 29 दिसम्बर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), स्टेशन रोड, बाड़मेर में चल रहे जिला स्तरीय पांच दिवसीय अमृता हाट मेले के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों से आये हुए श्रेष्ठ महिला स्वयं सहायता समूहों के उच्च गुणवत्तायुक्त व वाजिब दाम वाले उत्पादों की जमकर खरीददारी हो रही है, मेले में चौथे दिन पांच लाख बाईस हजार चार सौ रूपये की ब्रिकी हुई।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मेले में आने वाले शहरवासियों का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। बाड़मेर जिले मंे बढ़ती आत्महत्या की प्रवृति को रोकने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए अनमोल जीवन अभियान के तहत युनिसेफ एवं एक्शनऐड के सहयोग से कठपूतली शो (पपेट शो) का आयोजन किया गया। मेले में आनन्दसिंह राजपुरोहित पुलिस उपाधीक्षक बाड़मेर सहित शहर के कई गणमान्य लोगों द्वारा भ्रमण किया जा रहा है। महिला अधिकारिता उप निदेशक प्रहलादसिंह ने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि अमृता हाट मेले के गुरूवार को आखिरी पांचवे दिन मेले के हस्तनिर्मित व शुद्ध देशी उत्पादों की अधिक से अधिक खरीददारी कर मेले को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें तथा 30 दिसम्बर को पांच दिवसीय अमृता हाट मेले का समापन होगा।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...