बुधवार, 16 दिसंबर 2020

आधार सीडिंग नहीं करने वाले राशन डीलरों के विरूद्ध कार्यवाही

बाडमेर, 16 दिसम्बर। भारत सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजनान्तर्गत खाद्य सुरक्षा में लाभ प्राप्त कर रहे सभी परिवारों के प्रत्येक सदस्य का आधार कार्ड राशनकार्ड में सीडेड करना अनिवार्य है।

जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि आधार सीडिंग न्यून प्रगति वाले उचित मूल्य दुकान माणकी के प्राधिकार पत्र को तत्काल निलम्बित किया गया है, इसके अतिरिक्त निम्बसिंह हाजाणियों की ढ़ाणी, जामाराम खड़ीन एवं किशनाराम आलमसर की वैकल्पिक वितरण व्यवस्था को भी आधार सीडिंग की असंतोषजनक प्रगति के कारण समाप्त किया गया है। उन्होने बताया कि नाथूसिंह/भैरसिंह उचित मूल्य दुकानदार मजल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। विभाग द्वारा उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा राशनकार्डों में दर्ज वितरण के अयोग्य युनिटों की सूची प्राप्त कर निष्कासन की कार्यवाही की जा रहीं है।
उन्होंने बताया कि आधार सीडिंग की कम प्रगति वाले उचित मूल्य दुकानदारों की जाँच निरन्तर विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...