गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

पांच पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित

बाड़मेर, 10 दिसम्बर। बाड़मेर जिले मंे निवासरत 5 पाक विस्थापितों को गुरूवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए। राज्य सरकार की ओर से बाड़मेर जिले मंे रहने वाली एक बालिका एवं चार पुरूष पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र जारी किए गए।

गुरूवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने पाक विस्थापित पेंटन बाई पुत्री तखतसिंह, हड़मतसिंह पुत्र रतनसिंह, प्रिथिराज सिंह पुत्र रतनसिंह, मुनवर पुत्र दयाराम एवं नरेन्द्रसिंह पुत्र तखतसिंह को भारतीय नागरिकता के मूल नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालांे को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय नागरिकता मिलने के बाद उन्हें भारत के नागरिक के सभी अधिकार मिलेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, सहायक अनुभागाधिकारी राजेन्द्र शर्मा व दयाराम गुर्जर, मोतीसिंह भी उपस्थित रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...