बुधवार, 16 दिसंबर 2020

जिला कलक्टर मीणा ने भादरेश तालाब मंे गेती से खुदाई कर अभियान की शुरूआत की

 पूरा काम, पूरा दाम विशेष अभियान का शुभारंभ

मनरेगा से रोजगार एवं महिला सशक्तिकरण के साथ परिसंपतियांे का सृजन हुआ

बाड़मेर, 16 नवंबर। बाड़मेर जिले मंे बुधवार को मनरेगा के तहत पूरा काम, पूरा दाम विशेष अभियान की शुरूआत हुई। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने भादरेश तालाब मंे गेती से मिटटी की खुदाई कर अभियान की शुरूआत की। उन्हांेने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप श्रमिकांे से पूरा काम करने के दायित्व का निर्वहन कर पूरा दाम प्राप्त करने का आहवान किया।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि मनरेगा कुशल एवं अकुशल श्रमिकांे के लिए वरदान साबित हुई है। स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है। इससे परिसंपतियांे का सृजन हुआ है। मीणा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान मनरेगा की बदौलत प्रवासियांे एवं अन्य लोगांे को रोजगार मिला। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि श्रमिकांे को उनकी ओर से किए जाने वाले काम के एवज मंे पूरा भुगतान मिले। इस अभियान के दौरान पांच-पांच के गु्रप मंे काम करते हुए श्रमिकांे को पूरी मजदूरी दिलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्हांेने श्रमिकांे से आहवान किया कि वे निर्धारित कार्य पूरा करने का दायित्व निभाते हुए पूरा दाम प्राप्त करें। उन्हांेने कहा कि मनरेगा मंे पारदर्शिता को बढ़ावा देते हुए श्रमिकांे के खाते मंे सीधे भुगतान किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि यह विश्व की सबसे बड़ी योजना है जिसमंे श्रमिकांे को उनके गांव मंे रोजगार मिल रहा है। इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान के बारे मंे विस्तार से अवगत कराने के साथ ग्रामीणांे से रोजगार की उपलब्धता एवं जन समस्याआंे तथा मेटांे से कार्य आवंटन के बारे मंे जानकारी दी। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि राज्य सरकार ने पूरा काम, पूरा दाम विशेष अभियान की पूरे प्रदेश मंे शुरूआत की है। राज्य सरकार की मंशा है कि श्रमिकांे को अधिकतम मजदूरी मिले। उन्हांेने कहा कि कोविड के दौरान सरकार का मनरेगा पर विशेष फोकस रहा ताकि प्रवासियांे को इसके जरिए रोजगार मिल सके। उन्हांेने कहा कि मौजूदा समय मंे दैनिक मजदूरी 220 रूपए है। प्रतिदिन प्रत्येक श्रमिक को पूरी मजदूरी मिले, इसके लिए निर्धारित कार्य आवश्यक रूप से पूरा करने का प्रयास किया जाए। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि गिरधरसिंह, सरपंच प्रतिनिधि अलाराम प्रजापत ने संबोधित करते हुए आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुरेश कविया, अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र चौधरी, सहायक अभियंता रामलाल जैन, सरपंच भूरी देवी, अक्षयदान बारहठ समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मांगूदान ने किया।

जिला कलक्टर ने की शुरूआत जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने तालाब मंे गेती से मिटटी खोदकर अभियान की शुरूआत की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू एवं अधिशाषी अभियंता राजेन्द्रसिंह ने तगारी मंे मिटटी उठवाई। ग्रामीणांे ने जिला कलक्टर मीणा को उनकी मंषा के अनुरूप बेहतरीन कार्य करते हुए मॉडल तालाब निर्माण करवाने का भरोसा दिलाया।

जिले भर मंे हुए आयोजनः राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूरा काम, पूरा दाम विशेष अभियान के तहत जिले भर मंे आयोजन हुए। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे के साथ प्रशासनिक अधिकारियांे ने अभियान की शुरूआत की।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...