गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

विशेष पुनरीक्षण अभियान में अनुपस्थित रहने पर बीएलओ निलम्बित

बाडमेर, 10 दिसम्बर। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के दौरान विशेष अभियान दिनांक 6 दिसम्बर को मतदान केन्द्र संख्या 146 पर अनुपस्थित पाए जाने पर बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विश्राम मीणा ने बताया कि अध्यापक खेताराम राबाउप्रावि निम्बाणियों की ढाणी हाल बीएलओ मतदान केन्द्र संख्या 146 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बाणियों की ढाणी के द्वारा मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण माह दिसम्बर के विशेष अभियान 6 दिसम्बर को मतदान केन्द्र पर अनुपस्थित पाए जाने पर राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। उन्होने बताया कि निलम्बन काल में खेताराम अध्यापक का मुख्यालय ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति बायतु कार्यालय रहेगा। जहां पर उन्हें प्रत्येक कार्य दिवस को उपस्थिति दर्ज करानी होगी। उक्त कार्मिक को निलम्बन काल में नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...