मंगलवार, 26 जून 2018

विभागीय लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश


                बाड़मेर, 26 जून। बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत जिन विभागांे को लक्ष्य आवंटित नहीं हुए है वे विगत वर्ष की अपेक्षा दस फीसदी अधिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसकी प्राप्ति सुनिश्चित करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक के दौरान अब तक की विभागीय प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि जिन विभागांे को इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्य आवंटित कर दिए गए है वे इसकी सूचना आयोजना विभाग को भिजवाएं। उन्हांेने चिकित्सा विभाग के लक्ष्यांे की प्राप्ति के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने जयपुर मंे प्रस्तावित प्रधानमंत्री के दौरे के समय महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग एवं जोधपुर डिस्काम की जन कल्याणकारी योजनाआंे के लाभार्थियांे को भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, छगनलाल खत्री, कार्यवाहक मुख्य आयोजना अधिकारी नखताराम ईशराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...